एलपीएस में मे आयोजित हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन
लखीमपुर खीरी। लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा में अलुमिनायी मीट अर्थात पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कई वर्षों के बाद अपने को विद्यालय परिसर एवं शिक्षकों के मध्य पुनः पाकर आए हुए सभी पूर्व छात्र-छात्राओं में खुशी के आंसू छलक उठे। सभी पूर्व छात्र-छात्राओं का स्वागत रोली-टीका लगाकर किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप-प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के बच्चों ने समूह गीत एवं डांस की अनुपम प्रस्तुति की। सभी पूर्व छात्र-छात्राओं को गिफ्ट, येलो स्टोल एवं विद्यालय की वार्षिक पत्रिका देकर सम्मानित किया गया। उन्हें विद्यालय की गतिविधियों एवं उपलब्धियों से जुड़ी हुई एक वीडियो भी दिखाई गई। पूर्व स्मृतियों को पुनः संजोते हुए सभी को स्कूल टूर भी कराया गया। पूर्व छात्र छात्राओं ने स्कूल द्वारा आयोजित खेलों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपनी मधुर स्मृतियों को शिक्षक शिक्षिकाओं के मध्य साझा किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने कहा कि सभी पूर्व छात्र-छात्राएं हमारे विद्यालय परिवार का एक अटूट हिस्सा है। उन्होंने पूर्व छात्र-छात्राओं की अर्जित उपलब्धियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की, सफल एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सीनियर इंचार्ज अखिलेश सक्सेना, उपस्थित जूनियर इंचार्ज कीर्ति धमेजा सहित शिक्षको एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें