भाई द्वीज-यमद्वितीया के उपलक्ष्य में विशाल वार्षिकोत्सव 6 नवम्बर को लखीमपुर में
लखीमपुर-खीरी। 4 नवंबर। भाई द्वीज/यमद्वितीया के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 5680 एवं श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा हर वर्ष पारंपरिक रूप से आयोजित होने वाला विशाल वार्षिकोत्सव इस वर्ष आगामी 6 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। इसी संदर्भ में आज यहां लखीमपुर पब्लिक स्कूल में आयोजकों द्वारा तैयारी बैठक कर पत्रकार वार्ता सम्पन्न की गयी।
उल्लेखनीय है कि महासभा 5680 व श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा हर वर्ष यमद्वितीया के उपलक्ष्य में विशाल वार्षिकोत्सव आयोजित कर श्री चित्रगुप्त पूजा, भैया द्वीज, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय व दूर दराज के कायस्थ पूरे मनोयोग व श्रद्धा भाव से हिस्सा लेते हैं। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यह धार्मिक, सांस्कृतिक विशाल आयोजन आगामी 6 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने की तैयारी पंचदिवसीय प्रकाशोत्सव पर्वमाला से पूर्व ही शुरू हो गयी थी। जिसके तहत आयोजकों ने एक बैठक कर व्यापक रूपरेखा बनाते हुए आयोजन मंडल ने टीम बनाते हुए अलग अलग कार्यो का दायित्व दे दिया था। जिसके क्रियान्वयन के लिए आयोजक मंडल की सभी टीमें बीते दस दिन से लगातार प्रयासरत हैं। जैसे जैसे वार्षिकोत्सव की बेला नजदीक आ रही है आयोजकों की सक्रियता बढ़ती जा रही है।
लखीमपुर पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुई तैयारी बैठक में आयोजकों ने बताया कि वार्षिकोत्सव को भव्य व दिव्य बनाते की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।
इसी कड़ी में स्कूल में आज रात पत्रकार वार्ता सम्पन्न की गई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए महासभा प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व लखीमपुर संरक्षक राजीव रत्न खरे ने बताया कि वार्षिकोत्सव सम्बंधी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं उन्हें विश्वास है वार्षिकोत्सव ऐतिहासिक सफलता अर्जित करते हुए भव्य व दिव्य होगा। पूर्व जिलाध्यक्ष व संरक्षक शशिकांत श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि इस वार्षिकोत्सव में महासभा 5680 के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमेश श्रीवास्तव, प्रदेशाध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री श्याम चन्द्र श्रीवास्तव, युवा संभाग के प्रदेशाध्यक्ष गौरव सक्सेना, मध्य संभाग प्रभारी गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव की विशिष्ट अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति आयोजकों का उत्साह बढ़ाएगी। लखीमपुर जिलाध्यक्ष एड राजेश श्रीवास्तव ने पत्रकारों का स्वागत करते हुए वार्षिकोत्सव के विषय मे उल्लेख करते हुए बताया कि ओम मैरिज लॉन में शाम तीन बजे से शुरू होगा जो सुर संगीत के ताने बाने से सुसज्जित मनोहारी वार्षिकोत्सव देर शाम तक धार्मिक व सांस्कृतिक छटा बिखेरेगा। उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव की श्रीगणेश भगवान चित्रगुप्त स्तुति, वंदना व आराधना से होगा।
इस अवसर पर श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा के महासचिव प्रदीप सक्सेना मुकेश सहित आयोजन मंडल के पदाधिकारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार सेवाओं के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्रीय पत्रकारगण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें