ग्रीन बेल्ट को नष्ट करने का प्रयास कर रहे व्यापारी

ग्रीन बेल्ट को नष्ट करने का प्रयास कर रहे व्यापारी

नोएडा। ऐस सिटी निवासियों द्वारा तैयार की गई ग्रीन बेल्ट को नष्ट करने का प्रयास पिछले कई महीनों से ग्रीन बेल्ट के सामने के व्यापारी कर रहे है।
जिसकी सूचना पुलिस चौकी से लेकर ऑथोरिटी तक दी जा चुकी है । लेकिन निवासियों को केवल आश्वाशन ही मिलता रहा है। व्यापारी वहा पार्किंग करना चाहते है जिस कारण ऐस सिटी निवासियों को असुरक्षा का भय भी है क्योंकि ग्रीन बेल्ट बनने से पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने दीवार कूदने का प्रयास किया था। 
आज दिनांक 13 नवंबर 2022 को ऐस सिटी  ग्रीन बेल्ट के सदस्यों ने ऐस चौकी का घिराव किया तत्पचात जीवन कॉम्प्लेक्स के मालिक,अथॉरिटी के एडिशन डायरेक्टर  हॉर्टिकल्चर से मिले एवम ग्रीन बेल्ट को पहुचाए जा रहे नुकसान पर चर्चा हुई।
जिसमे कॉम्प्लेक्स के मालिक ने भविष्य मे नुकसान नहीं पहचाने पर सहमति दी एवम एडिशन डायरेक्टर  हॉर्टिकल्चर ने आश्वासन दिया अगर भविष्य मे नुकसान किया गया तो FIR करवाई जायेगी।
मुख्य रूप से ऐस सिटी से दीनदयाल, मनोज, राहुल, भोला प्रसाद , सौरव , अंजनी ,दिनेश , पवन गुप्ता , पवन सिंह  , अशोक , जन्मेजय , मुकेश , नवीन , रविंद्र शर्मा , दिलीप भट्ट , विशाल श्रीवास्तव , विशाल सक्सेना ,  प्रवेश , गौअखलेश सिंह जी, प्रवीण देशमुख जी, विवेक सिंह जी, जितेन्द्र, अजय कौशिक , सुनील , लोकेश , प्रिंस, चल शर्मा ,अखलेश सिंह , प्रवीण देशमुख , विवेक सिंह , जितेन्द्र जी रहे।

टिप्पणियाँ