तक्षशिला गुरुकुल में अध्ययनरत छात्रों एवं शेष गुरुकुल परिवार को वस्त्र, अध्ययन एवं खेल सामग्री हुई वितरित
तक्षशिला गुरुकुल में अध्ययनरत छात्रों एवं शेष गुरुकुल परिवार को वस्त्र, अध्ययन एवं खेल सामग्री हुई वितरित
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। तक्षशिला गुरुकुल में वहां के अध्ययनरत छात्रों एवं शेष गुरुकुल परिवार को वस्त्र, अध्ययन एवं खेल सामग्री वितरित की गई। इस वितरण समारोह में गुरुकुल की सहयोगी संस्था बलरामपुर फाउंडेशन, बलरामपुर के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यगण श्री संतोष कुमार सिंह एवं श्री अभिनेष मिश्रा भी उपस्थित हुए।
उपरोक्त के अतिरिक्त कार्यक्रम गुरुकुल के धरातलीय स्तंभ एड० राहुल तिवारी सनातन, आचार्य राघव राम तिवारी एवं आचार्य भानु कुमार की गरिमामयी उपस्थिति भी सुनिश्चित हुई। कार्यक्रम के अंत में तक्षशिला गुरुकुल के प्रधानाचार्य, आचार्य श्रीवृत्त ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगियों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए ईश्वर से गुरुकुल परिवार के कल्याण एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विदित हो कि तक्षशिला गुरुकुल समाज के सभी वर्गों के योग्य छात्रों को नि:शुल्क आवासीय आधुनिक शिक्षा प्रदान करने वाली एक शैक्षणिक संस्था है। इसके अलावा गुरुकुल छात्रों को ओलंपिक एवं राष्ट्रमंडल जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी एवं उनकी आध्यात्मिक चेतना के विकास के लिए योग एवं वैदिक शिक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रम एवं सत्र भी संचालित करता है। आर्यावर्ती समाज के 5 से 7 वर्ष के सभी वर्गों के छात्र, तक्षशिला गुरुकुल की छात्र-परिषद के सदस्य बनने की अर्हता रखते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें