विवेक ज्ञान स्थली एकेडमी के वार्षिक उत्सव पर आयोजित हुआ खिल खिलाता बचपन कार्यक्रम

विवेक ज्ञान स्थली एकेडमी के वार्षिक उत्सव पर आयोजित हुआ खिल खिलाता बचपन कार्यक्रम

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक और लोक गीत सहित कव्वाली, गीत व नाटक की प्रस्तुति कर मोहा सभी का मन

देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। विवेक ज्ञान स्थली एकेडमी गुण चीनी में वार्षिकोत्सव खिल खिलाते बचपन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अनुराग पटेल द्वारा की गई। वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी व प्रदेश अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद वित्तविहीन गुड लाल बिहारी यादव ने शिरकत की। किसी के साथ कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक रघुवीर सिंह यादव, एमएलसी शशांक यादव, जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अशोक कश्यप, पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी उत्कर्ष वर्मा, सपा नेत्री तृप्ति अवस्थी, श्याम किशोर अवस्थी मामा, हवलदार सिंह और प्रधानाचार्य अर्चना श्रीवास्तव द्वारा सामूहिक रूप से मां सरस्वती और भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान एमएलसी लाल बिहारी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और अच्छी शिक्षा उनके उज्जवल भविष्य के लिए और देश के लिए बेहद जरूरी है। ऐसे में विवेक ज्ञान स्थली द्वारा उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर किया जा रहा प्रयास बेहद सराहनीय है और उन्होंने सभी बच्चों को और कठिन परिश्रम करने की सलाह दी। इस दौरान पूर्व एमएलसी शशांक यादव ने कहा कि स्कूल प्रबंधक रघुवीर सिंह यादव द्वारा कठिन परिश्रम से जनपद में विद्यालय की कई शाखाओं की स्थापना की गई है और वह निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर रही हैं। इस दौरान तृप्ति अवस्थी ने बच्चियों की स्थिति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर अपने विचार रखे। हवलदार सिंह द्वारा वर्तमान समाज में छात्र-छात्राओं की शिक्षा संबंधित तमाम सुझाव दिए गए और अच्छी शिक्षा के लिए विद्यालय प्रबंधक और शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रशंसा की गई। विद्यालय प्रधानाचार्य अर्चना श्रीवास्तव ने विद्यालय का वार्षिकोत्सव प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विगत वर्षों में विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी तथा छात्रों को यथोचित साधनों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुत की गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक भी देखने को मिली। जिसमें कृष्ण लीला सहित कई रंगमंच और नृत्य, गायन संबंधी कार्यक्रम का मंचन किया गया। इस दौरान आज संडे है कार्यक्रम सहित छोटी-छोटी चिड़िया, योगा, गीत, चूचू करती आई चिड़िया, पेरेंट्स टीचर थीम, ब्रिज गीत, मेरा जूता है जापानी, इंग्लिश शिक्षा नाटक, जर्नी ऑफ गर्ल्स, कव्वाली, पंजाबी डांस, भूत डांस, रानी लक्ष्मी बाई नाटक, आदिवासी नाटक, घूमर गीत, देशभक्ति गीत आदि कार्यक्रमों का मंचन किया गया। जिसमें उपस्थित अभिभावकों और अन्य को भावविभोर किया बच्चों के इन कार्यक्रमों की सभी ने प्रशंसा की। 

कार्यक्रम के दौरान लगातार उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन तालियों से किया जा रहा था। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा इंटरमीडिएट की छात्र लकी वर्मा ज्ञान स्थली एकेडमी इंटर कॉलेज यूपी बोर्ड को जिले में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर बधाई दी। ज्ञान प्रभाकर को एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ-साथ विद्यालय के कई अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को उपलब्धियां हासिल करने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन रघुवीर सिंह यादव प्रबंधक द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अच्छी और बेहतर शिक्षा के साथ-साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों को हमारे विद्यालय में शिक्षा दी जाती है और इसके लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिका इस कार्य को कर रहे हैं। लगातार वह शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसे लेकर आज विवेक ज्ञान स्थली एकेडमी जिले सहित प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल कर लोगों के बीच में एक बेहतर छवि बनाकर खड़ा है।

टिप्पणियाँ