ओपन स्टेट चैंपियनशिप में राजरानी माता शिक्षा निकेतन के बच्चों ने बिखेरा जलवा, कई मेडल जीत कर जिले का नाम किया रोशन
ओपन स्टेट चैंपियनशिप में राजरानी माता शिक्षा निकेतन के बच्चों ने बिखेरा जलवा, कई मेडल जीत कर जिले का नाम किया रोशन
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। पाचवीं ओपन स्टेट चैम्पियनशिप 2022 खेल प्रतियोगिता में राजरानी माता शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज बेहजम खीरी के बच्चों ने कई मेडल जीतकर ज़िले का नाम रोशन किया है। लखनऊ में इण्डियन पेसिफिक सपोर्ट एशोशियेशन द्वारा आयोजित पांचवीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता ओपन स्टेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदेश स्तर के बारह से सोलह वर्ष के छात्रों ने कई खेलो जैसे बैडमिंटन, दौड़ आदि में भाग लिया। विद्यालय की ओर से खेल शिक्षक मुनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कुशल तैयारी की गयी इसमे कक्षा 10 कक्षा 12 के बच्चो ने प्रतिभाग किया जिसमें अनुभव दीप,सूर्यास रस्तोगी, लवकुश सिंह, हिमांशु शुक्ला, कम ने बैडमिंटन मे द्वितीय तथा हिमांशु सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि 200 मीटर दौड़ में शिवा मिश्रा ने प्रथम स्थान तथा सचिन कुमार ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
400 मीटर दौड़ में नितिन कुमार ने तीसरा स्थान पाया तथा 1600 मीटर दौड़ में विशाल सिंह ने भी तीसरा स्थान हासिल किया। बच्चों को मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। सभी बच्चों का विद्यालय परिसर में बड़े हर्ष के साथ स्वागत किया गया। विद्यालय के संस्थापक दीपक गुप्ता ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
प्रधानाचार्य आलोक सैनी ने सभी प्रतिभागियो को शुभकामना दी कहा कि शिक्षा के साथ ही साथ खेलो का भी अपना महत्व है और, विद्यालय हर संभव प्रयासरत है कि बच्चों को विविध क्षेत्रों में जाने का मौका मिले जिससे वह अपना तथा समाज एवं राष्ट्र के प्रति को पूरा कर सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें