इरशाद के कब्जे से बच्चों को छुड़ाकर पुलिस ने किया मां के हवाले


इरशाद के कब्जे से बच्चों को छुड़ाकर पुलिस ने किया मां के हवाले
मोहम्मदी मो. इलियास
लखीमपुर खीरी। दिल्ली से अपहृत बच्चों की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के गांव से बरामद कर बच्चों की मां को सुपुर्द किए।

मंगलवार को नंदीग्राम जिला गाजियाबाद निवासी ममता रानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया उसने कुछ समय पहले दूसरे समुदाय के दिल्ली निवासी इरशाद से प्रेम प्रसंग के बाद शादी रचा ली थी। जिससे उसने 3 बच्चे ईशू, मुस्कान और ऋषि को जन्म दिया था। जिसके बाद उसका पति मानसिक और शारीरिक यातनाएं देने लगा। जिनको सहन करने के बाद एक दिन मौका पाकर पति चोरी से इसे छोड़ कर  तीनों बच्चों को अपने साथ ले जाकर कस्बा के पिपरिया धनी मे रिश्तेदारों के घर छुपा दिया था। बच्चों की तलाश में दर-दर भटकते हुए मोहम्मदी कोतवाली में मंगलवार को पहुंचकर आपबीती बताते हुए बच्चों की बरामदगी को लेकर पुलिस को तहरीर दी। निरीक्षक अंबर सिंह एस आई स्वाति सिंह की टीम के साथ पीड़िता को ले जाकर की भनक लगते ही आरोपी भाग निकला। पुलिस ने तीनों बच्चों को महिला को सुपुर्द कर दिया। जिससे उसके खुशी के आंसू छलक आये।

टिप्पणियाँ