जेसीआई द्वारा अधिकारी प्रशिक्षण एवं ओरिएंटल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जेसीआई द्वारा अधिकारी प्रशिक्षण एवं ओरिएंटल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। जेसीआई द्वारा अधिकारी प्रशिक्षण शिविर एवम् ओरियंटेशन कार्यक्रम का  सफलतम आयोजन कर जेसीआई की संगठनात्मक जानकारी, पदाधिकार, दायित्व एवम कार्यप्रणाली आदि पर सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

जेसी सौरभ गुप्त की अध्यक्षता, राहुल माथुर के सभापतित्व में स्थानीय सौभाग्य पैलेस में आयोजित किए गए अधिकारी प्रशिक्षण शिविर एवम् ओरियंटेशन कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक जेएफपी राम मोहन गुप्त, सहयोगी प्रशिक्षक जेसीआई सिनेटर दिनेश कुमार गुप्त एवम् जेएफपी मीता गर्ग द्वारा जेसीआई की संगठनात्मक जानकारी, कार्य प्रणाली व इतिहास,विभिन्न पदाधिकारियों के अधिकार, कर्तव्यों आदि विषयों विस्तृत एवम रुचिकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। संगठन की सर्वोत्तम कार्यप्रणाली, सदस्यों की सक्रिय सहभागिता और कार्यक्रमों की सफलता के लिए उपयोगी जानकारी देते हुए प्रशिक्षकों द्वारा सदस्यों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए सर्वोत्तम योगदान देने का आह्वान किया गया, इस कार्य में विभिन्न पूर्वाध्यक्षों ने भी वांछित सहयोग प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान की गई सर्वोत्तम सहभागिता के लिए जेसी सचिन अग्रवाल, कुमार उत्कर्ष, संगीता श्रीवास्तव माथुर, अर्चित महेंद्र, रवि प्रकाश को पुरस्कार विशेष सहभागिता हेतु जेसी डा. मुदित मेहरोत्रा व राहुल माथुर को मान्यता प्रदान की गई।
अधिकारी प्रशिक्षण शिविर एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम जेसी सौरभ गुप्त अध्यक्ष, कुमार उत्कर्ष सचिव, निवर्तमान अध्यक्ष जेसी कनिष्क बरनवाल, कार्यक्रम सभापति जेसी राहुल माथुर आदि का विशेष योगदान रहा साथ ही जेसी शुभम टंडन, ऋतिक साहू, हिमांशु गुप्ता,अमित अग्रवाल, दिलीप बरनवाल, कुशाग्र अग्रवाल, डा. शीला मिश्रा, जेसीरेट चेयरपर्सन पूजा पुरी, गज़ल गुप्ता, मुक्ति अग्रवाल, रचना अग्रवाल, समीक्षा टंडन, जूनियर जेसी चेयरमैन हर्षित जोशी आदि की सहभागिता भी प्रसंशनीय रही। सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पूर्वाध्यक्ष जेसी तुषार गर्ग, राजेश पटेल, विकास टंडन, कुलदीप गुप्ता, योगेश जोशी, अमर सिंह आदि की उत्साह वर्धक उपस्थिति एवं सहयोग रहा। सफलतम प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षकों जेसी राम मोहन गुप्त, दिनेश कुमार गुप्त, मीता गर्ग को जेसी संस्था एवं निवर्तमान अध्यक्ष जेसी कनिष्क बरनवाल द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदस्यों द्वारा बढ़ चढ़ कर सहभागिता की गई और विभिन्न सत्रों में सक्रिय भागीदारी की गई।

टिप्पणियाँ