उप मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए गए सामाजिक कार्यकर्ता हरकीरत सिंह
लखनऊ- गांव-गांव तक घूम कर जन समुदाय को सामाजिक विषयों पर जागरूक करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता हरकीरत सिंह को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा राष्ट्रीय वार्ड दिया गया है। उन्हें यह पुरस्कार लगातार सामाजिक क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए दिया है।
हरकीरत सिंह ने बताया कि उनके द्वारा लगातार सामाजिक जागरूकता तो लेकर काम किया जा रहा है। उनके प्रशिक्षण और नेतृत्व शीलता को देखते हुए उन्हें यह पुरस्कार स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा लखनऊ में एक समारोह के दौरान दिया गया है। वह नौ थीमों पर जन-जन में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। जिनमें बालमैत्री गांव, स्वास्थ्य गांव, महिला हितैषी गांव, सुशासन गांव, गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, पर्याप्त जल वाला गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, स्वच्छ और हरा भरा गांव, आत्मनिर्भर और उन्नत गांव, स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस को गुणवत्ता एवं सक्रियता किए जाने हेतु सहभागिता स्वच्छ भारत मिशन तथा हाथ धोने के कौशल द्वारा गांवों में जागरूकता फैलाई जा रही है। उनके द्वारा किए जा रहे इस कार्य को लेकर उन्हें एक प्रशिक्षक के तौर पर राष्ट्रीय अवार्ड दिया गया है। इस पुरस्कार के मिलने से उनके परिवार व उनके सभी जानने पहचानने वालों में काफी खुशी है और इसे लेकर उन्हें तमाम शुभकामनाएं मिल रही हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें