केवीएस में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम” के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। केन्द्रीय विद्यालय लखीमपुर खीरी में सोमवार को पराक्रम दिवस पर “परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम” के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का महत्व “परीक्षा पे चर्चा-2023” के अन्तर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा परीक्षा योद्धाओं को समय-समय पर प्रदत्त मार्गदर्शन, सुझाव एवं प्रेरणा को कलात्मक प्रस्तुति देना रहा, जो परिक्षार्थियों को तनाव पर विजय प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होते रहे हैं।
प्रतियोगिता का समय प्रातः 10 बजे से 12 बजे था जिसमें केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय के अतिरिक्त शासकीय,अशासकीय एवं स्थानीय निजी विद्यालयों के कुल 100 प्रतिभागियों ने पूर्ण मनोयोग से हिस्सा लिया।
सम्मिलित विद्यालयों में डॉन बॉस्को इंटर कॉलेज, सिटी मोंटेसरी स्कूल, अजमानी इण्टरनेशनल स्कूल, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, राजकीय इण्टर कॉलेज, लॉ मतीना इण्टर कॉलेज, धर्मसभा इण्टर कॉलेज, बालबहादुर प्रसाद शुक्ल पब्लिक स्कूल, स्वामी श्याम प्रकाश इण्टर कॉलेज, विवेक ज्ञानस्थली अकादमी, चिल्ड्रेन अकादमी, अजमानी पब्लिक स्कूल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर, ग्रीन फील्ड अकादमी, लखनऊ पब्लिक स्कूल, आदर्श जनता इण्टर कॉलेज के विद्यार्थी प्रतिभागी रहे।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र व प्रतियोगिता में शीर्ष 05 स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भौतिक प्रमाण पत्र प्राचार्य के द्वारा प्रदान किये गये। शीर्ष
स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी यथा- उज्बा अंसारी (IX) सेंट डॉन बास्को , आदित्य मजूमदार (XII) अजमानी पब्लिक स्कूल, हनिया इकबाल (XI) लॉ मतीना, शम्भवी श्रीवास्तव (XI) केन्द्रीय विद्यालय लखीमपुर खीरी, अभय प्रताप सिंह (XI) जवाहर नवोदय विद्यालय रहे।
विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चन्द ने शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के पश्चात पूर्ण मनोयोग से ऐसे राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में रचनात्मक सहभागिता के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री रियासत अली, मो. ओवैस के द्वारा किया गया। आमंत्रित विद्यालयों के अनुरक्षक रंजीता अवस्थी, अनिल कुमार चौरसिया, आशीष पाण्डेय, विरेन्द्र पाल, राजेश सिंह, शिल्पी श्रीवास्तव, शिव कुमार, राजेश कुमार वर्मा, अखिलेश सिंह , पी. के बंसल, प्रमोद कुमार, आशीष वर्मा, सतेन्द्र जैन एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें