सीएमओ ने की दो एनएमए पर तबादले की कार्रवाई, चार का जनहित में हुआ स्थानांतरण
लखीमपुर खीरी। कुष्ट आश्रम हाथीपुर और अर्बन पीएचसी नौरंगाबाद का सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा औचक निरिक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ एसीएमओ डॉ. बीसी पंत मौजूद रहे। कुष्ठ आश्रम में रिकॉर्ड खराब रखने और गैर कुष्ठ रोगियों को बाहर से दवा लिखने को लेकर दो एनएमए पर सीएमओ द्वारा कार्रवाई की गई है।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि बुधवार को उनके द्वारा कुष्ठ आश्रम हाथीपुर और अर्बन पीएचसी नौरंगाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुष्ठ आश्रम हाथीपुर में तैनात एनएमए अपूर्व मेहरोत्रा वह रमेश चंद्र मिश्रा का स्थानांतरण कर दिया गया है अपूर्व मेहरोत्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरहरा वाह रमेश चंद्र मिश्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमिया बेहड़ स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं के स्थान पर एक कीरत सिंह यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली से कुष्ठ आश्रम भेजा गया है। इसके साथ ही संजय वर्मा एनएमए को भी अर्बन कुष्ठ इकाई में तैनात किया गया है। दोनों ही एनएमए सरकारी अभिलेख सही ना रखने और गैर कुष्ठ रोगियों को बाहर से दवा लिखने पर कार्रवाई की गई है। इसे लेकर एनएम का तबादला कर दिया गया है। वहीं पीएचसी नौरंगाबाद पहुंचकर उनके द्वारा उपस्थित रजिस्टर चेक किया गया और भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने मरीजों के लिए समस्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए और पीएचसी पर सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर रखने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त शिव प्रकाश एनएमए को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां व ललित शुक्ला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेडिलवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली स्थानांतरित किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें