सन्त निरंकारी मिशन द्वारा (स्वच्छ जल स्वच्छ मन)
परियोजना के अन्तर्गत लिलौटीनाथ मंदिर के निकट कण्डवा नदी के तट पर पाये जाने वाले प्लास्टिक, कचरा, अपशिष्ट पदार्थ, झाड़ियां, अपशिष्ट खाद्य पदार्थों को हटाकर सफाई का कार्य किया गया।
लखीमपुर खीरी। सन्त निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सद्गुरू
माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के द्वारा चलाये गये अमृत परियोजना के अन्तर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन का शुभारम्भ हुआ। इस परियोजना का
मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण तथा इसके बचाव हेतु अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना था। इस परियोजना का
मुख्य बिन्दु जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना था। बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा समाज कल्याण हेतु जीवनपर्यन्त अनेक कार्य किये गये जिसमें स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान प्रमुख है
और उन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष सन्त निरंकारी अमृत परियोजना मिशन द्वारा निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशन में का आयोजन किया गया।
निरंकारी मिशन की लखीमपुर शाखा में प्रोजेक्ट अमृत योजना के तहत दिनांक 26 फरवरी, 2023 को प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक ब्रान्च के लगभग 300 भाई-बहिन
सेवादार व साध संगत लिलौटीनाथ मंदिर के निकट कण्डवा नदी के तट पर पाये जाने वाले प्लास्टिक, कचरा, अपशिष्ट पदार्थ, झाड़ियां, अपशिष्ट खाद्य पदार्थों को हटाकर सफाई का कार्य मिशन के सभी स्वयं सेवादारों द्वारा किया गया।
इस अभियान में लोगों को जागरूक करने हेतु मुख्यतः जल संरक्षण और अच्छी
जल प्रथाओं के बारे में संदेश प्रदर्शित करने वाले नारों, बैनरों, होर्डिंग्स का प्रदर्शन,
सफाई गतिविधियों के माध्यम से जल के महत्व और इसके संरक्षण पर जागरूकता
उत्पन्न करने हेतु किया गया। इस अवसर पर लखीमपुर ब्रान्च के जिला संयोजक प्रवेश
साहनी, नन्द कुमार सिंह, कुलदीप गौतम, भूपेश साहनी, नरेन्द्र बहादुर सिंह, विनय, प्रभाकर, निशा साहनी, गीता सिंह, रतन लाल, अमरजीत, द्वारिका प्रसाद व बड़ी संख्या में मिशन के सेवादार व अनुयाई उपस्थित रहे। इस अभियान को सफल बनाने में जिला
प्रशासन और नगर पालिका परिषद, लखीमपुर का बड़ा सहयोग रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें