भ्रष्टाचार के मामले में आर्य कन्या महाविद्यालय के प्रशासक व प्राचार्य पर दर्ज हुआ मुकदमा

भ्रष्टाचार के मामले में आर्य कन्या महाविद्यालय के प्रशासक व प्राचार्य पर दर्ज हुआ मुकदमा

देव नन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। भगवानदीन आर्य कन्या महाविद्यालय में पूर्व में किये गये भष्टाचार के मामले में एक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। जिसमें विद्यालय के तथाकथित प्रशाशक मुदित दीक्षित एवं पूर्व कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. सुरचना त्रिवेदी पर गम्भीर विनियमिताओं एवं गबन के आरोप लगाए गए है।


सदर कोतवाल चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में विगत 3 वर्षो से प्रबन्धकीय विवाद चल रहा है। आरोप है कि इसी मध्य में महाविद्यालय के कोष से विभिन्न मदों मे लाखों रूपये की अवैध निकासी की गयी। जिससे शासन को लाखो रूपये की क्षति हुयी कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. सुरचना त्रिवेदी द्वारा अवैध रूप से मुदित दीक्षित के हस्ताक्षर प्रमाणित कर लाखों रूपये की निकासी नकद एवं वियर की गयी। जबकि नियमानुसार प्रबन्धक के हस्ताक्षर विभागीय उच्च अधिकारी से प्रमाणित होने चाहिए। इस तथ्य को संज्ञाच में लेते हुए शासन द्वारा गठित विशेष सम्परीक्षक द्वारा जांच करवा कर अनियमितता पाये जाने पर धारा-57, 58 की कार्यवाही करते हुये प्रबन्ध समिति भंग कर जिलाधिकारी  को प्राधिकारी नियंत्रक बनाया गया। मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ