एबीवीपी अवध प्रांत के 180 प्रतिनिधि लखीमपुर पहुंचकर संगठन विस्तार पर करेंगे चर्चा

एबीवीपी अवध प्रांत के 180 प्रतिनिधि लखीमपुर पहुंचकर संगठन विस्तार पर करेंगे चर्चा
देव नन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला समीक्षा एवं योजना बैठक सोमवार को इमली चौराहा स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। इसमें प्रांतीय समीक्षा बैठक की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

जिला संयोजक अमन गुप्ता ने बताया की बैठक में आगामी कार्य योजना पर चर्चा एवं गत वर्ष हुए कार्यों की समीक्षा व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी वर्ष की योजना बनाई गई। साथ ही आयाम कार्य की गतिविधि, राज्य की वर्तमान परिस्थिति एवं सांगठनिक विषयों पर योजना बनाई गई। बैठक में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रांत सहमंत्री पुष्पेंद्र बाजपाई ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित, समाज हित और राष्ट्र हित के लिए कार्य करता है और इसी संकल्प के साथ हम अपने 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं।
विभाग संगठन मंत्री अंकुर गुप्ता ने कहा कि “राष्ट्र के प्रति निष्ठा, युवाओं की आवाज एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक विद्यार्थी परिषद है। 
प्रांत सह मंत्री हरप्रीत सिंह ने बताया कि अवध प्रांत के 14 जिलों से 180 प्रतिनिधि बैठक में भाग लेने के लिए लखीमपुर आएंगे और यह प्रतिनिधि दो दिन लखीमपुर में रुक कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भूमिका और विचारों को लेकर गहन मंथन करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से विभाग प्रमुख माधव चतुर्वेदी, कार्यकारिणी सदस्य अमन वर्मा, अनुज चतुर्वेदी, जिला संगठन मंत्री हर्ष सिंह, जिला संयोजक अमन गुप्ता, सह-संयोजक लक्ष्मी पांडे, तहसील संयोजक विनीत अवस्थी, रुचि तिवारी, रजनीश, अभय, कृष्णा, शिखर, प्रभात गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

टिप्पणियाँ