अंबुपूर में मनाया गया मेंस्ट्रुअल हाइजीन दिवस

अंबुपूर में मनाया गया मेंस्ट्रुअल हाइजीन दिवस
देव नन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर अंबूपुर सीएचसी फरधान के अन्तर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर अंबुपूर में मेंस्ट्रुअल हाइजीन दिवस मनाया गया।जिसमे महिलाओं को  पीरियड के दौरान हाइजीन कितनी जरूरी है यह बताया गया। यह भी बताया गया कि सफाई ना रखने से महावारी के दौरान कई बीमारियां हो सकती है। इस दौरान जन जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपई ने बताया कि एचडब्ल्यू पर पोस्टेड विकाश शर्मा कम्यूनिटी हेल्ट ऑफिस सीएचओ ने आज ग्राम प्रधान के साथ में ग्राम की महिलाओं को हाइजीन से होने वाली कई प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए तरीके और उपाय बताए हैं। इस दौरान किशोरियों और महिलाओं को पैड वितरित किए गए।

टिप्पणियाँ