हर्षोल्लास से मनाया गया रेडक्रास के जनक का जन्मदिन
देव नन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, जे सी आई के सहयोग से नेशनल पब्लिक स्कूल ओयल में विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया, कार्यक्रम का आरंभ रेडक्रॉस के संस्थापक जीन हेनरी ड्यूनान्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
ततपश्चात जे सी आई अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर दीपाली गोयल द्वारा रेडक्रॉस के सभी आजीवन सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
आजीवन सदस्य आर्येन्द्र पाल सिंह, विजय यादव , आरती श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव द्वारा रेडक्रॉस दिवस क्यूँ मनाया जाता है, रेडक्रॉस के कार्यो, महत्व एवम रेडक्रॉस की थीम एवरीथिंग वी डू कम्स #फ्रॉम द हार्ट" पर प्रकाश डाला गया, उक्त कार्यक्रम में जे सी आई एवम स्कूल प्रबंधन द्वारा रेडक्रॉस आजीवन सदस्य सपना कक्कड़, राखी चोपड़ा, आर्येन्द्र पाल सिंह, अनिल श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव, अनुराग सक्सेना, सुनीता सिंह, हर्यंक सिंह आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
रेडक्रॉस लखीमपुर खीरी द्वारा डायरेक्ट दीपाली गोयल, जे सी आई अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, समग्र संवाददाता प्रशांत आदि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
उक्त कार्यक्रम में डायरेक्टर दीपाली गोयल, आर्येन्द्र पाल सिंह, सपना कक्कड़, राखी चोपड़ा, आरती श्रीवास्तव, डॉ विजय यादव, सौरभ गुप्ता,तनु गुप्ता, अनुराग सक्सेना, हर्यंक सिंह, सुनीता सिंह ,स्कूल स्टाफ सहित तमाम बच्चों ने केक काटकर हर्षोल्लास से रेडक्रॉस के संस्थापक का जन्मदिवस मनाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें