एसीएमओ को ऑल इज वेल मिली सिकंदराबाद पीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाएं
देव नन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के दृष्टिगत पीएचसी सिकंदराबाद का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ. शिवपूजन सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित मिले, परंतु आशा और आंगनबाड़ी अनुपस्थित मिली।
उन्होंने बताया कि मेले में निरीक्षण के समय तक 50 मरीज देखे गए थे। स्वास्थ्य मेले में पहुंचे हुए सभी मरीजों को दवाएं दी गई थीं। फैमिली प्लैनिंग काउंसलिंग की जा रही थी। लैब में जांच भी चल रही थी। इस दौरान उन्होंने ओपीडी में पहुंचे मरीजों को बलगम परीक्षण हेतु लक्षणों के आधार पर संदर्भित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि एएनएम द्वारा बीते एक सप्ताह में चार डिलीवरी पीएचसी पर कराई गई है। इस दौरान पीएचसी पर साफ-सफाई की व्यवस्था भी सही मिली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें