स्ट्रांग रूम में रखी मत पेटीका की सुरक्षा पर खड़े हुए गम्भीर सवाल

स्ट्रांग रूम में रखी मत पेटीका की सुरक्षा पर खड़े हुए गम्भीर सवाल 

देव नन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ इरा श्रीवास्तव ने गम्भीर सवाल किए हैं, उन्होंने कहा है कि मैं आहत हूं, नगर पालिका लखीमपुर में हुआ निकाय चुनाव मैंने नहीं हमारी लखीमपुर की सम्मानित जनता जनार्दन ने लड़ा है। वर्तमान समय में तमाम ऐसे रुझान आ रहे हैं जिनसे यह स्पष्ट हो रहा है कि चुनाव में हमारी व जनता जनार्दन की जीत निश्चित है।ऐसे में विपक्षी खासकर सत्ता से जुड़े लोग खासे परेशान हैं और यही कारण है कि उनके द्वारा दिए जा रहे बयानों में उनकी बौखलाहट साफ दिख रही है। मतदान के बाद किसी भी तरह से मुझे हराने के लिए शायद बयानों के अनुरूप प्रयास शुरू हो रहे हैं। यही कारण है कि मेरे समर्थक व जनता खासे परेशान हैं। मंडी समिति में लाइट का चले जाना व घंटों लाइट का ना आना, जनरेटर का ना चलना,और सीसीटीवी कैमरे भी ना चलना कहीं ना कहीं संदिग्ध प्रतीत होता है जोकि नियमों की पूरी तरह से अनदेखी है। इसकी जवाबदेही किसकी है यह जनता तय करेगी।

हालांकि इसके साथ की अन्य पार्टियों ने भी इस पर पहले ही शंका व्यक्त की थी कि कोई घटना न घट जाए। इसलिए मंडी में रखी मत पेटी की सुरक्षा बहुत जरूरी है। 

टिप्पणियाँ