सड़क हादसे में 6 वर्षीय बच्ची सहित माता-पिता व एक अन्य की मौत

सड़क हादसे में 6 वर्षीय बच्ची सहित माता-पिता व एक अन्य की मौत
देव नन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। पलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत निघासन रोड पर ट्रैक्टर और जीप में हुई भीषण टक्कर के बाद एक बाइक भी उससे जा टकराई। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक 6 वर्षीय बच्ची भी शामिल है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में आग लग गई।
पलिया थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत पलिया निघासन रोड पर पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास तेज रफ्तार टैक्सी परमिट जीप और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इसी दौरान सामने से आ रही है बाइक भी इस से जा टकराई। इस घटना में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। वहीं बाइक में आग लग गई। इस घटना में बाइक सवार एक महिला दो पुरुष व एक 6 वर्षीय बच्ची की घटना में मौत हो गई है। मृतकों की शिनाख्त जाबिर 38 पुत्र शेरअली, खुशनुमा 32 पत्नी जाबिर, जन्नत 6 पुत्री जाबिर निवासी बिसवां सीतापुर व चांद 35 पुत्र समसुद्दीन निवासी त्रिलोकपुर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक पलिया से त्रिलोक और अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतकों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजने की तैयारी हो रही है।

टिप्पणियाँ