संजू की पहल से रुका थारू समाज का धर्मांतरण, मिला रोजगार
थारू समाज की संजू को गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित
देव नन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। नेपाल वार्डर थारू जनजाति में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रयास रत संजू अपनी प्रतिभा सिलाई कढ़ाई के माध्यम से वनबासी समाज की बहनों को स्वावलंबी बनाने में लगी हैं। उनके इन प्रयासों और सकारात्मक पहल के लिए उन्हें गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र और सदर विधायक योगेश वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
दुधवा नेशनल पार्क के जंगलो में निवास करने वाली थारू जन जाती स्थनीय रोजगार न होने से काफी परेशान रहती है और यही कारण है कि वह अपने क्षेत्र को छोड़कर अन्य-अन्य प्रदेशों में पलायन करने को विवस हो जाती है। रोजगार देने के नाम पर ईसाई मिशनरियों के लोग इन भोले-भाले समाज को धर्म परिवर्तन को विवस करते हैं।
ऐसे में एकल अभियान के प्रयासों से संजू ने अपने समाज की बहनों को सिलाई कढ़ाई के माध्यम से स्वावलंबी बनाने का बीड़ा उठाया है। देखते ही देखते संजू के प्रयासों से आज सैकड़ों बहने सिलाई कढ़ाई कर अपने परिवार के जीविकोपार्जन में सहायक बन रही हैं। संजू के द्वारा इन बहनों को बैग, थैला, बच्चों के कपड़े, महिलाओ के कपड़े बनाने का प्रशिक्षण नियमित आठ घंटे दिया जाता है। संजू कहती हैं मुझे बहुत खुशी मिलती है कि वो अपने समाज की महिलाओं को मजदूरी करने अपने समाज को धर्म परिवर्तन रोकने में सफल हुई हैं। कार्यक्रम में आचार्य संजय मिश्रा, सरदार बलजीत सिंह, सूर्यमणि मिश्रा, संदीप मिश्रा, संदीप राणा, डॉ. विपुल, आदि उपस्तिथ रहे।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें