देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय आचार्य विकास प्रशिक्षण वर्ग समापन सत्र के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस उद्घाटन सत्र में विद्या भारती के द्वारा संचालित संकुल लखीमपुर के 15 विद्यालयों से 280 आचार्य व आचार्या बहनों ने प्रतिभाग किया।आचार्य विकास प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में मुख्य अतिथि मंत्री भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश अवध प्रांत डॉ महेन्द्र कुमार के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
मंचासीन आतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य सीबीएसई अरविन्द सिंह चौहान द्वारा कराया गया। मंचासीन अतिथियों में मंत्री भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश अवध प्रांत शमहेंद्र कुमार, प्रबंधक सीबीएसई बोर्ड रवि भूषण साहनी, कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल, प्रधानाचार्य सीबीएसई अरविंद सिंह चौहान व प्रधानाचार्य यूपी बोर्ड डॉ योगेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। इसी क्रम में अतिथि महोदय द्वारा NEET व JEE परीक्षा में सफल भैयाओ का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे पुरस्कृत भी किया गया। पूरे प्रशिक्षण वर्ग को 8 सत्रों में विभाजित किया गया। प्रथम सत्र क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख राजेंद्र बाबू द्वारा लिया गया।जिनका विषय मानक परिषद एवं अभिभावक संपर्क रहा। द्वितीय सत्र विभागाध्यक्ष B.Ed युवराज दत्त महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर विशाल दिवेदी द्वारा लिया गया जिनका विषय शिक्षण अधिगम सामग्री रहा।
तृतीय सत्र प्रांतीय सह मंत्री जन शिक्षा समिति कौशल किशोर वर्मा जी द्वारा लिया गया। जिसका विषय आयाम एवं गतिविधियां रहा। इसी सत्र में आचार्य व आचार्या बहनों द्वारा विषयशः पाठ्यक्रम नियोजन भी किया गया। चतुर्थ सत्र विषयशः शिक्षण का रहा। चतुर्थ सत्र संभाग निरीक्षक सीतापुर संभाग सुरेश सिंह द्वारा लिया गया जिन का विषय आदर्श कक्षा शिक्षण रहा। छठा सत्र सीबीएसई बोर्ड के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान द्वारा लिया गया। जिनका विषय शैक्षिक प्रबंधन एवं NEP 2020 का परिचय रहा। सप्तम सत्र जिला विद्यालय निरीक्षक लखीमपुर डॉ महेंद्र प्रताप सिंह जी द्वारा लिया गया जिनका विषय कक्षा शिक्षण में एनईपी का प्रयोग कैसे करें रहा।
आठवां सत्र युवराज दत्त महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ धर्म नारायण द्वारा लिया गया जिनका विषय बस्ता रहित कक्षा था। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के यशस्वी प्रबंधक रवि भूषण साहनी ने आए हुए समस्त अतिथियों, प्रधानाचार्य, आचार्य, आचार्य बहनों व कर्मचारी भैयाओं का आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें