लखनऊ से आई टीम ने 108 व 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
देव नन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। 108 व 102 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन प्रशिक्षण बुधवार को सीएमओ ऑफिस सभागार में दिया गया। प्रशिक्षण में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य क्षेत्रीय जनता को एंबुलेंस की बेहतर और गुणवत्तापूर्ण सेवा देना रहा। सभी कर्मचारियों को लखनऊ से आए ट्रेनर विजय बहादुर और ऑडिट टीम सुधीर सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा 108 और 102 एंबुलेंस सेवा को और अधिक बेहतर और गुणवत्तापूर्ण किए जाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल प्रशिक्षण इसी का एक हिस्सा है। इस प्रशिक्षण में लखनऊ से आए ट्रेनर विजय बहादुर और सुधीर सिंह द्वारा सभी कर्मचारियों को एंबुलेंस सेवा से जुड़ी सभी टेक्निकल पहलुओं और कोआर्डिनेशन सहित आम जनमानस को दी जा रही सेवाओं और उनसे बेहतर व्यवहार किए जाने सहित इमरजेंसी स्थित में उपचार, एंबुलेंस सुधार सहित अन्य तमाम जानकारियां दी गई। जिसके माध्यम से 108 और 102 की एंबुलेंस सेवा को आम जनमानस के लिए और बेहतर किया जा सकेगा। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ धनीराम भार्गव सहित 108 के जिला प्रभारी उबैद शारिक, प्रोग्राम मैनेजर शिवेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें