वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य शिवर लगाकर हुई 62 बुजुर्गों की जांच

वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य शिवर लगाकर हुई 62 बुजुर्गों की जांच
देव नन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। एनसीडी सेल के अंतर्गत संचालित बुजुर्गों की देखभाल कार्यक्रम एनपीएचसीई के माध्यम से बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए वृद्धा आश्रम सलेमपुर कोन में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें डॉ शिखर बाजपेई जिरियाट्रिक फिजिशियन द्वारा 62  बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।
जिरियाट्रिक फिजीशियन जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ शिखर बाजपेई ने बताया कि बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एनपीएचसीई कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्धा आश्रम सलेमपुर कोन में कैंप लगाया गया। जिसमें 62 बुजुर्गों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर, नेत्र रोग, मानसिक समस्याओं की जांच की गई, दवाएं भी उपलब्ध कराई गई।
साथ ही उन्होंने बताया कि शासन द्वारा बुजुर्ग केवल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसकी मंशा बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना है। इसी के क्रम में वृद्धा आश्रम सलेमपुर कोन में मासिक कैम्प का आयोजन किया जाता है।

टिप्पणियाँ