स्वास्थ्य शिविर, संगोष्ठी व पौधारोपण कर एबीवीपी ने मनाया 75 वां स्थापना दिवस

स्वास्थ्य शिविर, संगोष्ठी व पौधारोपण कर एबीवीपी ने मनाया 75 वां स्थापना दिवस

देव नन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर-खीरी। 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निःशुल्क स्वास्थ शिविर, संगोष्ठी व पौधरोपण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया। 


एबीवीपी के विभाग संयोजक अमन गुप्ता ने बताया कि वाल्मीकि सेवा बस्ती में हेल्थ कैंप के माध्यम से 200 से अधिक लोगों निःशुल्क जांच का लाभ लिया। नगर के युवराज दत्त महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया एवं जिला पंचायत सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में विशेष आमंत्रित सदस्य रुपेश अवस्थी ने कहा कि परिषद अपने स्थापना काल से विद्यार्थियों तथा राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है। 

विभाग संगठन मंत्री शिवानंद ने कहा अपनें 75 वर्षों की यात्रा में अभाविप ने एक लंबा रास्ता तय करते हुए देश में राजनीति, पत्रकारिता, शिक्षा आदि क्षेत्रों में कार्य करने वाली चरित्रवान पीढ़ी तैयार की है और आने वाले वर्षों में अभाविप देश व मनुष्यता के लिए नई पीढ़ी व नई ऊर्जा के साथ अच्छा कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रांत सह मंत्री हरप्रीत सिंह ने परिषद के स्थापना तथा उनके आदर्शों के बारे में बताते हुए छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विभाग संयोजक अमन गुप्ता ने कहा अभाविप की स्थापना देश के आजादी के तुरंत बाद छात्र-छात्राओं को नेतृत्व और एक सही मार्गदर्शन के साथ उनके भविष्य को दिशा प्रदान करने के लिए की गई थी. संगठन तब से लेकर आज तक भारत के शिक्षा व्यवस्था को लेकर संघर्ष करती रही है 
जिला प्रमुख धीरज श्रीवास्तव ने बताया विद्यार्थी कल का नही अपितु आज का नागरिक है , एवं हम सभी विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्त्ता व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राज्यपाल निर्माण का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर विभाग प्रमुख डॉ. माधव चतुर्वेदी प्रांत कार्यसमिति सदस्य अमन वर्मा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य साक्षी अवस्थी, दीपांशु वर्मा, जिला संयोजक लक्ष्मी पांडे, जिला सह संयोजक विनीत अवस्थी, नगर मंत्री शेखर तिवारी, रुचि, सक्षम यादव, हर्ष, ऐश्वर्य सिंह, प्रखर मिश्रा, मानस ठाकुर, कृष्णा गुप्ता, अभय, प्रशांत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

टिप्पणियाँ