थारू जनजाति इलाकों में चलाया जाएगा राष्ट्रीय सिकिल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम- अजय मिश्र टेनी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदन चौकी का केंद्रीय गृह राज्य मत्री ने किया शुभारंभ
थारू जनजाति व भारत-नेपाल सीमा के निवासियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
देव नन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। थारू जनजाति इलाकों में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित लखीमपुर जिले के दो ब्लॉकों के आठ उपकेंद्र को जोड़ा गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश के शहडोल जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। जिसका सजीव प्रसारण एचडब्ल्यूसी चंदन चौकी पर किया गया और यहां पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने किया। इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता भी मौजूद रहे। साथ ही उनके द्वारा सीएचसी चंदन चौकी का भी शुभारंभ किया गया।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि थारू जनजाति और भारत-नेपाल सीमा पर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर सीएचसी चंदन चौकी की नींव रखी गई है। जिसका शुभारंभ शनिवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के कर कमलों द्वारा किया गया है। वहीं इस दौरान राष्ट्रीय सिकिल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश के शहडोल जनपद में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान इस उन्मूलन कार्यक्रम को शुरू किया गया है। जिसका सजीव प्रसारण हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चंदन चौकी प्रांगण में देखा गया और खीरी जनपद में भी इसकी शुरुआत की गई है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सात चयनित जिलों में से लखीमपुर खीरी जिला भी एक है और यहां के ब्लॉक पलिया के छह उपकेंद्र और ब्लाक निघासन के दो उपकेंद्र राष्ट्रीय सिकिल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए चयनित किए गए हैं, क्योंकि यह बीमारी थारू जनजाति के लोगों में ही पाई जाती है और यह सभी थारू जनजाति बाहुल्य क्षेत्र हैं। उन्होंने बताया कि 40 वर्ष से कम आयु के लोगों का सिकिल सेल स्टेटस क्या है इसके लिए उनकी जांच की जाएगी, कि उनमें यह बीमारी है या नहीं और उनका सिकल सेल आईडी कार्ड बनाया जाएगा। जिससे वह भविष्य में अपने शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों में इस्तेमाल कर सकेंगे। कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ अश्वनी कुमार, एसीएमओ डॉ बीसी पंत सहित सीएचसी पलिया अधीक्षक डॉ. भरत सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चंदन चौकी डॉ फैजान, डॉ. अजीत सिंह, एसडीएम पलिया कार्तिकी सिंह, सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, संजय सिंह, वीरेंद्र शुक्ला सहित स्टेनो कार्तिकेय मिश्रा व डीपीएम अनिल यादव अंकित दीक्षित सहित स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें