77 वें स्वतंत्रता दिवस पर आईएमए के सदस्य चिकित्सकों ने तिरंगा लहराते हुए साइकिल यात्रा निकाली
देव नन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। निजी चिकित्सकों के देश के प्रमुख संगठन आईएमए के सदस्य चिकित्सको ने जोश के साथ 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। प्रमुख चिकित्सकों ने तिरंगा लहराते हुए साइकिल यात्रा निकाली। सौजन्या चौराहा, कोतवाली लखीमपुर, इमली चौराहा, आफिसर्स कालोनी होते हुए घंटाघर निकट क्लिनिक डॉ रमेश मेहरोत्रा के पास यात्रा का सम्मापन हुआ। इस यात्रा में जिला अध्यक्ष डॉ एएस सलूजा, जिला सचिव डॉ पवन गर्ग, डॉ रमेश मेहरोत्रा, डॉ दिनेश दुआ, डॉ प्रदीप मेहता, डॉ रूबी मेहता, डॉ अरविंद मिश्रा, डॉ रोचक टंडन, डॉ रूपक टंडन, डॉ पुनीत मिश्रा, डॉ मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें