भारतीय योग संस्थान महिला की लखीमपुर इकाई ने मनाया हरियाली तीज उत्सव
अलका आशीष
लखीमपुर खीरी। महिला जिला द्वारा शनिवार को नेशनल पब्लिक स्कूल काशीनगर केंद्र पर "हरियाली तीज" उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें 110 साधिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रम महिला जिला प्रधान अर्चना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का अयोजन सुमन वर्मा अनामिका वैश्य, सीमा श्रीवास्तव, विधु मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की संचालिका डॉक्टर सुशीला सिंह एवम रचना बरनवाल रही।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष माननीय डॉक्टर ,"इरा श्रीवास्तव जी"रही। विशिष्ठ अतिथि प्रधानाचार्य नीलम वर्मा , कुलवंत कौर जी, पूनम आगा, निधि टंडन रही।"तीज क्वीन"की निर्णायक भूमिका "डॉक्टर मीनाक्षी तिवारी जी ने निभाई। महिला जिला इकाई के"तीज क्वीन"कार्यक्रम में समस्त केंद्रों की 32 साधिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें पहले रनर अप में मोनिका यादव (नेशनल पब्लिक स्कूल काशीनगर) केंद्र से तथा भारतीय योग संस्थान की 2023 की"तीज क्वीन "आवास विकास केंद्र की साधिका वैशाली सिंह चयनित की गई। शिखा मिश्रा ने सरस्वती वंदना पर मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया। कीर्ति ने भजन, नीलम बाजपेई, मनोरमा, सुनीता सिंह ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। रागिनी जी ने भी सावन के गीत पर बहुत सुंदर नृत्य किया। विजय लक्ष्मी जी ने सखियों संग सुंदर गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नीलम त्रिवेदी ,सुषमा जैन उपस्थिति रही । महिला जिला प्रधान अर्चना श्रीवास्तव मुख्य अतिथि एवम सभी अतिथियों को उत्तरीय भेंट करके सम्मान किया। डॉक्टर सुशीला सिंह एवम रचना बरनवाल ने सफल संचालन किया । जिला प्रधान अर्चना श्रीवास्तव ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। सुमन वर्मा द्वारा शांति पाठ कराया गया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापान किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें