रंगारंग कार्यक्रमों के साथ भारतीय योग संस्थान की लखीमपुर इकाई ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
देव नन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। भारतीय योग संस्थान लखीमपुर खीरी ने बड़े धूमधाम से 15 अगस्त को 77 वा स्वतंत्रता दिवस गुरु नानक इंटर कॉलेज के सभागार में संरक्षक सेवक सिंह की उपस्थिति में तथा नरेश चन्द्र वर्मा, प्रांतीय प्रधान पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुख्य आतिथ के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश कुमार वर्मा जिला प्रधान ने किया। कार्यक्रम में महिला जिले की प्रधान अर्चना श्रीवास्तव, मंत्री किरन अग्रवाल ने सहभागिता सहित प्रमुख भूमिका निभाई । कार्यक्रम का संचालन शिवराम वर्मा, जिला मंत्री,अशोक कुमार तोलानी संगठन मंत्री तथा महिला जिले की संगठन मंत्री डॉ सुशीला सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में केपी त्रिपाठी, लल्लू राम का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन, दीप प्रज्जवलित कर वंदना के साथ प्रारम्भ हुआ। सरस्वती वंदना शिखा मिश्रा तथा स्वागत गीत अर्चना श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया जो सराहनीय रहा। किरन अग्रवाल ने महिला वार्ता कर सब का मन मोह लिया। रोशनीवर्मा ,विजयलक्ष्मी ,अनीता गुप्ता ,राजकुमारी द्वारा देशभक्ति गीत गाए गए। रागिनी सिंह,सरोजिनी ने देशभक्ति गीत नृत्य प्रस्तुत किया जिसने सबको अपनी ओर आकर्षित कर लिया । मनोरमा सिंह ने भजन गाकर सबकी वाहवाही बटोरी। बच्चो में समृद्धि गुप्ता ,सोनम भारती ,सक्षम के देशभक्ति गीत ने खूब तालियां बटोरी। वक्तव्य क्रम में सुमन वर्मा डॉ सुशीला सिंह ने बहुत ही प्रभावी वक्तव्य दिया जो सभी के दिलो को छू गया। इसके अतिरिक्त अन्य बच्चो ने भी मनमोहक गीत व नृत्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जो काफी सराहनीय रहे ।
जिंदा दिल यज्ञ दत्त मिश्रा ने वीर रस की कविता, रामदीन राठौर ने राष्ट्रीय गीत ,आरएन मिश्रा ने काव्य पाठ /भजन ,राम बहादुर मित्रा ने वक्तव्य ,शत्रुघ्न लाल त्रिवेदी ने सामयिक रचना, वंश गोपाल वर्मा ने कविता के माध्यम से नशा उन्मूलन की बात कही जो सबने सराहा। गोपाल जी गुप्त के चुटकलो ने सबके मन को खूब गुदगुदाया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रधान कामिनी मिश्रा, नीलम बाजपेई, व अनिल वर्मा, कमल किशोर बरनवाल, क्षेत्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार वंशवार, केंद्र प्रमुख गजराम सिंह, राजीव उपाध्याय , आरएन मिश्रा, झब्बूलाल, जयकरन सिंह, उमाशंकर त्रिवेदी, सदस्य कार्यकारिणी, शशिकांत श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी सहित वीरेन्द्र श्रीवास्तव, बाबूराम कश्यप, वर्षा मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, मुकेश सक्सेना, अधिकारियों के पारिवारिक सदस्य, गणमान्य नागरिक व सभी केंद्रों के प्रमुख, साधक/साधिकाएं उपस्थिति रहे। कार्यक्रम समापन पूर्व संक्षिप्त उदबोधन में अर्चना श्रीवास्तव महिला जिले की प्रधान ने सभी प्रतिभागियों,सहयोगियों को धन्यवाद अर्पित किया।।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रधान रमेश कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय गान पश्चात सभी उपस्थिति मातृ शक्ति ,बच्चो,भाईयो,अधिकारियों,साधक/साधिकाओं व सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित कर व आभार व्यक्त कर जलपान वितरण के साथ समापन की घोषणा की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें