काली पट्टी बांधकर संविदा कर्मचारियों ने जताया विरोध
लखीमपुर खीरी। अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर टीबी कंट्रोल वेलफेयर एसोसिएशन की जनपद इकाई द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर शनिवार से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। शनिवार को संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया और अपना विरोध जताया।
संजय राय ने बताया कि टीबी कंट्रोल वेलफेयर एसोसिएशन लखीमपुर खीरी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार से जनपद के समस्त एनटीईपी के संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। अगर शासन द्वारा हमारी मांगे ना मानी गई तो दिनांक 1 सितम्बर से टीबी से संबंधित सभी कार्यों का पोर्टल पर अंकन बंद कर दिया जाएगा, लेकिन जनहित में मरीज का संपूर्ण कार्य किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर जिला कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन व अपनी मांगों के बारे में शासन, प्रशासन विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत करा दिया गया था। इस दौरान जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र पर संजय कुमार राय, डॉ पंकज परमी, आशीष मौर्य, अनुदीप वर्मा, विजय वीर, नितीश श्रीवास्तव, करुणा वर्मा, जितिन मिश्रा सहित जिला मंत्री संयुक्त कर्मचारी परिषद परमानंद वर्मा भी उपस्थित रहे। संयुक्त कर्मचारी परिषद द्वारा भी संंविदा कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें