केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने शिविर में विकलांग जनों को बांटे निशुल्क सहायता उपकरण

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने शिविर में विकलांग जनों को बांटे निशुल्क सहायता उपकरण

देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा के प्रयास से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा वरिष्ठजनों के लिए ‘‘राष्ट्रीय वयोश्री’’ एवं दिव्यांगजनों के लिए ‘‘एडिप योजना’’ के अन्तर्गत विकासखण्ड स्तर पर परीक्षण शिविर में पंजीकृत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण विलोबी मैदान लखीमपुर में वितरित किया गया।
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में आप सभी दिव्यांगजन जरूरतमंदों के लिए हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांग भाई-बहनों के लिए निःशुल्क उपकरण वितरण कराया जा रहा है। हमारे दिव्यांग भाई-बहनों के लिए हमारी सरकार जब से बनी है हमने निरन्तर प्रयास किए है आपसे सम्बंधित दो कार्य हमारी सरकार कर रही है उनकी जानकारी मैं आपको इस कार्यक्रम के माध्यम से दे रहा हूं जिससे आने वाले समय में भारत सरकार की सारी योजनाओं के साथ-साथ उनका लाभ आप सभी लोगों को मिल सके। 


आज का जो निःशुल्क उपकरण वितरण का कार्यक्रम है वह विकासखण्ड स्तर पर सह परीक्षण शिविर दिनांक 23, 24, 25 फरवरी 2023 एवं 01, 02, 03 एवं 18 मार्च 2023 को लगाया था उन शिविरों में जो हमारे दिव्यांग भाई-बहन आए थे उनका परीक्षण किया गया था और उनकी जरूरत के मुताबिक वह सारे उपकरण आज आपको उपलब्ध कराए जाएंगे। आज और  21 अक्टूबर को निघासन में तीन ब्लाकों जो उपकरण वितरण करने जा रहे है इसमें 1000 से अधिक उपकरण वितरण किए गए जिनकी लागत 2.5 अनुमानित करोड़ रूपये से ज्यादा की है। हमारी प्रदेश सरकार निरन्तर जहां अपने दिव्यांग कल्याण अधिकारी और ब्लाकों के माध्यम से निरन्तर निःशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरित करती है। वहीं मेरे द्वारा जनपद लखीमपुर-खीरी में भारत सरकार के माध्यम से जो शिविर लगाए है उसमें आज का शिविर चौथा शिविर है सबसे पहला शिविर 2015, दूसरा शिविर 2016 एवं तीसरा शिविर 2018 में लगाया था जिसमें 1 करोड़ रूपये से ज्यादा के उपकरण पूर्व में वितरित किए थे तथा आज के शिविर में 2.5 करोड़ रूपये से ज्यादा की धनराशि के उपकरण वितरित किए है। 
उक्त निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में 183 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 461 ट्राइसाइकिल, 104 फोल्डिंगव्हील चेयर, 482 बैशाखी, 272 वांकिंगस्टीक, 04 रोलेटर, 42 बी0टी0ई0 (कान की मशीन), 01 सी0पी0 चेयर, 01 ब्रेल किट, 36 स्मार्टकेन एवं ब्रेलकेन, 07 स्मार्ट फोन एवं 133 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स दिव्यांगजनों को वितरित किए गए।

इस कार्यक्रम में मंजू त्यागी विधायक श्रीनगर, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विनीत मनार, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला उपाध्यक्ष कुलभूषण सिंह, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमारी, जिला पंचायत प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख नकहा पवन गुप्ता, ब्लाक प्रमुख फूलबेहड़ विश्वनाथ सिंह, ब्लाक प्रमुख लखीमपुर प्रतिनिधि रविन्द्र पाल सिंह, पुष्पा सिंह पूर्व अध्यक्ष अर्बन को-आपरेटिव बैंक लखीमपुर, अरविन्द गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र त्रिपाठी ‘जीतू’ एड, सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, संजय मिश्रा, सांसद प्रवक्ता अम्बरीष सिंह, मुदित अग्रवाल, रमाकान्त शुक्ला मण्डल अध्यक्ष सुन्दरवल, प्रवीण भार्गव, आचार्य अनूप मिश्रा, राजू अग्रवाल, राहुल चौरसिया, सुरेन्द्र कश्यप, अरूण मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ