करुणा फाउन्डेशन ने ग्रामीण महिलाओं को साबुन, मोमबत्ती बनाने का दिया प्रशिक्षण

करुणा फाउन्डेशन ने ग्रामीण महिलाओं को साबुन, मोमबत्ती बनाने का दिया प्रशिक्षण

देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए होम मेड सोप और फैंसी कैंडिल बनाने के लिय महिलाओं के विकास के लिय समर्पित सामाजिक संस्था करुणा फाउन्डेशन की ओर से प्रशिक्षण दिया गया है।

शनिवार को अंदेश नगर में आरती समूह सखी के सहयोग से करीब दो दर्जन महिलाओं को हाथ से बने सोप  और फैंसी कैंडिल बना कर सिखाया।
करुणा फाउन्डेशन के वाइस प्रेसिडेंट चंदन लाल ने कहा कि शारीरिक स्वच्छता के लिए साबुन हर व्यक्ति की जरूरत है, इस लिय महिलाएं हैण्ड मेड सोप बना कर अपनी आए बडा सकती हैं, चंदन लाल ने कहा कि फैंसी कैंडिल का भी चलन बड़ रहा है, उन्होंने कहा की कैंडल दीपावली, बारह बफात, बर्थ डे, आदि पार्टी के लिय अच्छी मार्केट, इस लिय महिलाएं घर के काम काज से समय निकाल कर सोप और कैंडिल बना कर आय के श्रोत बड़ा सकतीं हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में समूह सखी आरती लक्ष्मी प्रेरणा, गुलाब प्रेरणा, चमेली प्रेरणा एसएचजी, की सरोजनी सिंह, सनीचरी देवी, मीना देवी, जासनी देवी, मधु, मंजू, सुनीता, उजाला, रमिता, सीमा, माधुरी, सीमा देवी, दिव्या, सरिता, सहित अनेक महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया, सनी, सोलोमन, कुंवर आयुष्मान, कुमार अभिनव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोग किया।

टिप्पणियाँ