हरिद्वार से अयोध्या जा रही बस खीरी में पलटी, 40 घायल

हरिद्वार से अयोध्या जा रही बस खीरी में पलटी, 40 घायल
आशीष पांडे / देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। भक्तों को लेकर हरिद्वार से अयोध्या जा रही दास ट्रेवल्स की डबल डेकर बस खीरी जनपद के अंतर्गत पसगवां क्षेत्र के अंतर्गत सल्लिया बाईपास के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस में 65 यात्री सवार थे। इस घटना में 40 यात्री घायल हो गए। वहीं एक महिला की हालत गंभीर है। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।
पसगवां कोतवाल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह 4 बजे कोतवाली पसगवां के अंतर्गत चौकी जबीगंज के सालिया बाईपास पर एक ट्रेवल्स की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई। इसकी सूचना मिलने के बाद वह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकलवाया। 

उन्होंने बताया कि यह बस राम भक्तों को लेकर हरिद्वार से अयोध्या दर्शन हेतु जा रही थी और सालिया बाईपास पर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस संख्या डब्ल्यूबी 57 बी 7171 में 65 यात्री सवार थे। इस घटना में करीब 40 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी पसगवां भेजा गया। जिनमें से 10 लोगों को हालत गंभीर देखते हुए शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। 

इनमें एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनकी पहचान मधुमिता कपाट पत्नी बच्चू कपाट निवासी ग्राम पन्ना थाना अटल जिला पश्चिमी मेंदनीपुर पश्चिम बंगाल के रुप में हुई है। शेष सभी यात्रियों की हालत ठीक बताई जा रही है। इस दौरान डॉ. अवनीस कुमार एसडीएम मोहम्मदी, अरविंद कुमार वर्मा, सीओ मोहम्मदी, इंद्रजीत सिंह एस.एचओ पसगवां, हेमन्त कटियार चौकी इंचार्ज जेबी गंज, गेदन लाल दिवान सहित प्रशासन में पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर मुस्तैद दिखे।

टिप्पणियाँ