मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण पर हुआ कार्यक्रम का

भीरा पुलिस ने महिलाओं लड़कियों से साझा की जानकारी
देवनन्दन श्रीवास्तव 
पड़रिया तुला खीरी। शासन द्वारा महिलाओं लड़कियों के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत भीरा पुलिस द्वारा क्षेत्र के डिग्री कालेज में एक कार्यक्रम का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण,स्वावलंबन के विषय में कालेज की छात्राओं से जानकारी साझा कर आपात स्थिति से निपटने को लेकर हेल्प लाईन नम्बरों के बारे में बताया गया।
सोमवार के दिन मिशन  शक्ति के तहत भीरा पुलिस द्वारा पड़रिया तुला कस्बा स्थित मिश्रीलाल डिग्री कालेज परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में उपस्थित सैकड़ों छात्राओं को भीरा थाना के पुलिस सहायता केंद्र पड़रिया तुला पर तैनात आरक्षी चंद्रमोहन त्यागी,विशाल कुमार महिला आरक्षी रजनी रमन द्वारा नारी शक्ति,नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन, पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं,छात्राओं,महिलाओं के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही आरक्षी चंद्रमोहन त्यागी द्वारा छात्राओं को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए शासन द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बरों के बारे में बताया गया इस मौके पर छात्राओं के अलावा कालेज प्रबंधन मौजूद रहा।

टिप्पणियाँ