देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। इनरव्हील क्लब आफ नवदिशा की अध्यक्ष कुमकुम गुप्ता व सचिव दीपाली गुप्ता द्वारा आज आशीर्वाद पैलेस में नेशन बिल्डर अवार्ड के अवसर पर विद्यालय जाकर श्रेष्ठ शिक्षक का चुनाव किया गया। जिसमें एसोसिएशन प्रेसिडेंट प्रीति गुगनानी के आईआईएलएम इनर व्हील इंडिया लिटरेसी मिशन के तहत सितंबर माह में प्रोजेक्ट दिया गया था। जिसकॆ अंतर्गत सर्वप्रथम इनरव्हील प्रार्थना की गई। उसके पश्चात 79 शिक्षकों का सम्मान सर्टिफिकेट व पौधा देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव ने किया। क्लब सदस्य नूतन सिंह जो स्वयं एक शिक्षिक हैं। शिक्षकों के सम्मान में बताया कि शिक्षक हमें सिर्फ पढ़ाते नहीं , वे हमारे भविष्य को आकार भी देते हैं। हमें जिम्मेदार नागरिक भी बनाते हैं।
गुरु हमें जीवन के हर मोड़ पर आने वाले सभी कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति देते हैं । क्लब अध्यक्ष कुमकुम गुप्ता जी ने सभी शिक्षकों व सभी क्लब सदस्यों का धन्यवाद दिया । इस कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष ,आइएस, एडिटर के साथ-साथ बहुत सी क्लब सदस्य भी मौजूद रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान व जलपान से किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें