सैंम्पवेल प्लांट का हुआ उद्घाटन सदर विधायक योगेश वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव ने बटन दबाकर किया उद्घाटन

देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। शहर की शिव कॉलोनी में सैंम्पवेल प्लांट का आज नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव और सदर विधायक योगेश वर्मा ने उद्घाटन किया। शहर का सबसे बड़ा सैम्वेल प्लांट शिव कॉलोनी में बनकर तैयार हो गया है। 
जिसकी क्षमता 7500 लीटर वाटर प्रति मिनट डिस्चार्ज की है। प्लांट में बड़ी क्षमता के तीन मोटर लगाए गए हैं। जिससे बारिश में भी कभी किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो और मोहल्ले में होने वाले जल भराव से तुरंत ही निजात मिल जाए। नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव और सदर विधायक योगेश ने विधि विधान से पूजा पाठ के बाद बटन दबाकर सैंम्पवेल स्टार्ट किया। 
अब सैंम्पवेल प्लांट शुरू होते ही शिव कॉलोनी, ईदगाह, गोटैय्याबाग, कमलापुर व सरबती देवी कॉलोनी को बहुत हद तक जल भराव की समस्या से राहत मिल जाएगी।
इस अवसर पर वार्ड सभासदगण,  कपिल श्रीवास्तव, हेमन्त गुप्ता, मनोज राज, मंजुला बरतरिया, सुमित सक्सेना, संदीप वर्मा, अनूप शुक्ला, राकेश सिंह, सुमित तिवारी व सम्मानित मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ