लव जिहाद के मामले में युवती की मौत, ग्रामीणों के हंगामा पर पुलिस का लाठी चार्ज

संपूर्णानगर में उपद्रवियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
-डीएम व एसपी में मामला सुलझाया

पलियाकलां-खीरी। थाना संपूर्णानगर में किशोरी का शव बरामद होने के बाद परिजन ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ मिलकर युवती के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
 जानकारी मिलने पर  मौके पर पहुंचे एसडीएम कार्तिकेय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य गौतम मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और परिजनों व भीड़ को समझने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान प्रदर्शन करने वाले लोग उग्र हो गये। जिसको देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। वहीं भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और इसके बाद आरोपी विशेष समुदाय की दुकानों में प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिससे कई थानों की पुलिस के अलावा पीएसी बल मौके पर पहुंच गया। जिसकी जानकारी मिलने पर आनन फानन में मौके पर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंच गये और सभी को समझने का प्रयास किया।फिलहाल मामले के शांत होने की जानकारी मिल रही है। लेकिन अभी भी क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति कायम है और जगह-जगह पर पुलिस वाले और पीएसी तैनात बताई जा रहे हैं । बता दे संपूर्णानगर क्षेत्र में शुक्रवार को एक किशोरी का उसके ही घर में शव लटकता हुआ पाया गया था। जिसके बाद परिजन विशेष समुदाय के युवक पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने व उसकी हत्या करने का आरोप लगाया जिसको लेकर उन्होंने चक्का जाम किया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी। लेकिन सुबह मृतका का शव घर पर पहुंचने के बाद एक बार फिर परिजन शव लेकर सड़क जाम कर दी और हंगामा करने लगे और आरोपी के घर व दुकान में बुलडोजर चलाने और आरोपी की फांसी की मांग कर रहे थे ।

टिप्पणियाँ