भगवानदीन आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांप्रदायिक सद्भावना जागरूकता सप्ताह का हुआ आयोजन
रितेश/देवनन्दन
लखीमपुर-खीरी। भगवानदीन आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तुलसी सभागार में सांप्रदायिक सद्भावना जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने अधिक से अधिक प्रतिभाग करके प्रतियोगिता को सफल बनाया।10 छात्राओं ने गीत प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान नैना पटेल, द्वितीय स्थान पूर्णिमा देवी, तृतीय स्थान प्रज्ञा एवम सांत्वना स्थान निधि वर्मा ने प्राप्त किया। इसी क्रम में नृत्य प्रतियोगिता में 15 छात्रों ने प्रतिभा किया जिसमें प्रथम स्थान अनामिका शर्मा, द्वितीय स्थान खुशी रस्तोगी, तृतीय स्थान निधि तिवारी एवम सांत्वना स्थान भावना मनार एवम लविशा तिवारी ने प्राप्त किया।
निर्णायक की भूमिका हिंदी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुशीला देवी एवं अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रीती सिंह ने निभाई। अध्यक्ष उद्बोधन में डॉ शशि प्रभा बाजपेई ने सभी छात्राओं को बधाई एवन शुभकामनाएं एवम कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की भारत विभिन्नता का देश है लेकिन मानवता के आधार पर वह एक है जाति, वर्ग, धर्म, संप्रदाय सब भूलकर मानवता के आधार पर हम आगे बढ़ते हैं यही सामाजिक समरसता है।
सामाजिक समरसता ही मानव की उन्नति का मूल है। मानवता के उत्थान के लिए सबको अपनी-अपनी निजता बुलाकर समष्टि के लिए समग्र समर्थन देना ही होगा।महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विमलेश के निर्देशन में सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह (19/11/23-25/11/23) के अंतर्गत झंडा दिवस के उपलक्ष्य में स्वयं सेविकाओं ने निराश्रित बच्चों की मदद से हेतु फंड एकत्र किये। जिसमें महाविद्यालय की प्रचार्या ,समस्त शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ,छात्राएँ व अन्य लोगों ने सहयोग राशि देकर शांति ,सद्भावना तथा राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने का संदेश देकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती मां की स्तुति एवं स्वागत गीत से हुआ। तत्पश्चात अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह ने सप्ताह के कार्यक्रमों की संपूर्ण आख्या प्रस्तुत की। संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन संगीत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर शिवांगी सक्सेना द्वारा किया गया एवं संचालन अर्थशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर अर्चना सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन संविधान दिवस के उपलक्ष में शपथ दिलवाकर अर्चना सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय की अन्य शिक्षिकाएं डॉ शशि प्रभा बाजपेई, डॉ सुशील देवी, डॉ सुरचना त्रिवेदी, डॉ प्रीती सिंह, वीना चौरसिया डॉ राखी चौहान एवं महाविधालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें