जितिन प्रसाद ने खीरी क्षेत्र में निर्माण कार्य हेतु 221.60 लाख रुपये की धनराशि को किया स्वीकृत

जितिन प्रसाद ने खीरी क्षेत्र में निर्माण कार्य हेतु 221.60 लाख रुपये की धनराशि को किया स्वीकृत

देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद जी ने जनपद लखीमपुर-खीरी में अलग-अलग क्षेत्रों में निर्माण कार्य हेतु 221.60 लाख रुपये की धनराशि को अनुमोदन प्रदान कर दिया है। साथ ही उन्होंने यथाशीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये हैं। जिससे ग्रामवासियों/क्षेत्रवासियों को अपनी फसल मण्डी / चीनी मिल ले जाने एवं सुगम यातयात में भी सुविधा होगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितेंद्र प्रसाद के प्रवक्ता राजीव अग्निहोत्री ने बताया कि टापरपुर से बढैय्या सम्पर्क मार्ग ग्रामीण श्रेणी का मार्ग है, जिसकी कुल लम्बाई- 0.500 किमी है। यह मार्ग विधानसभा क्षेत्र पलिया में स्थित है। इस मार्ग के चौनेज-0.040 में आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट प्रस्तावित किया गया है। यह मार्ग नेपाल बार्डर के समीप बाढ प्रभावित तराई क्षेत्र एवं शारदा नदी के कटान क्षेत्र में स्थित है। वर्षा ऋतु में अत्याधिक वर्षा एवं नेपाल से पानी छोड़े जाने मार्ग के चौनेज 0.040 में कटान हो जाने के कारण मार्ग पर यातायात पूर्णतया अवरूद्ध हो गया है तथा मार्ग पर स्थित ग्रामों-टापरपुरवा, बढैय्या, बिजौरिया व सैय्यदपुरवा आदि ग्रामों का तहसील मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है, जिससे स्थानीय ग्रामवासियों / क्षेत्रवासियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय नाले पर 2×6.00 मीटर स्पॉन की आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण कार्य, लागत रू०-69.63 लाख का कार्य प्रस्तावित है, जिसके बन जाने से मार्ग पर निरन्तर आवागमन सम्भव हो सकेगा। इस लघु सेतु का निर्माण कराया जाना अत्यन्त आवश्यक है। गन्ना बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण लघु सेतु के बन जाने से आसपास के ग्रामवासियों/क्षेत्रवासियों को अपनी फसल मण्डी / चीनी मिल ले जाने एवं सुगम यातयात में भी सुविधा होगी।

प्रस्तावित लघु सेतु गजरौरा सम्पर्क मार्ग ग्रामीण श्रेणी का मार्ग है, जिसकी कुल लम्बाई-3.800 किमी है। यह मार्ग विधानसभा क्षेत्र पलिया में स्थित है। इस मार्ग के किमी-3 में रपटा पुल के स्थान पर आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट प्रस्तावित किया गया है। यह पुल नेपाल बार्डर के समीप बाढ प्रभावित तराई क्षेत्र में स्थानीय नाला पर स्थित है। वर्षा ऋतु में अत्याधिक वर्षा एवं नेपाल से पानी छोड़े जाने पर यह क्षेत्र अत्याधिक जलमग्न हो जाता है, एवं जलस्तर बढ़ जाने के कारण रपटा पुल व मार्ग पर पानी का बहाव अत्याधिक हो जाता है, जिस कारण मार्ग पर यातायात पूर्णतया अवरूद्ध हो जाता है तथा मार्ग पर स्थित ग्रामों गजरौरा, अतरनगर व देवीपुर आदि का तहसील मुख्यालय से सम्पर्क टूट जाता है, जिससे स्थानीय ग्रामवासियों / क्षेत्रवासियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय नाले पर पूर्व से निर्मित रपटे के स्थान पर 4×6.00 मी० स्पॉन की आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट, पहुँच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य, लागत रू0-151.97 लाख के निर्माण का कार्य प्रस्तावित है, जिसके बन जाने से मार्ग पर निरन्तर आवागमन सम्भव हो सकेगा। इस लघु सेतु का निर्माण कराया जाना अत्यन्त आवश्यक है। गन्ना बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण लघु सेतु के बन जाने से आसपास के ग्रामवासियों / क्षेत्रवासियों को अपनी फसल मण्डी / चीनी मिल ले जाने एवं सुगम यातयात में भी सुविधा होगी।

टिप्पणियाँ