चोरी और लूट के 67 मोबाइल, बाइक और स्कूटी सहित 8 अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। हैदराबाद पुलिस में चेकिंग के दौरान अंतराज्यीय गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी और लूट के 67 मोबाइल, मोटरसाइकिल, स्कूटी, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी नेपाल सिंह ने बताया कि हैदराबाद पुलिस अपराध की रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कुछ संदिग्ध थाना क्षेत्र के निरुआ मोड पर खड़े होने की सूचना मिली। उसके बाद पुलिस ने योजना बाद तरीके से आठ लोगों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान शेख लाडला (22) पुत्र शेख मकवा निवासी ग्राम महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहेबगंज राज्य झारखण्ड, मो हफीज (32) पुत्र शेख दुक्खू निवासी महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहेबगंज राज्य झारखण्ड, हसीम मुस्तफा (32) पुत्र मो. केताब शेख निवासी खास चाँदपुर थाना कलिया चक जिला मालदा पश्चिम बंगाल, शेख मुजफ्फर (20) पुत्र शेख नईम निवासी महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहेबगंज राज्य झारखण्ड, शेखजिगर (22) पुत्र शेखरब्बुल निवासी बेरिया नबाबीटोला थाना अन्दाबाद जिला कटिहार बिहार, शेख मुबारक (20) पुत्र शेखरब्बुल निवासी बेरिया नबाबीटोला थाना अन्दाबाद जिला कटिहार बिहार, सैफ अली (24) पुत्र मुनब्बर निवासी गोलहापुर मजरा छाउछ थाना कोतवाली सदर खीरी, अबरार (26) पुत्र निसार निवासी छाउछ थाना कोतवाली सदर खीरी के रूप में हुई है इनकी निशानदेही पर चोरी/लूट कर अर्जित किये गए 67 मोबाइल फोन, एक कूट रचित नम्बरप्लेट लगी मोटर साइकिल डिस्कवर, एक स्कूटी होण्डा एक्टीवा, दो अदद तमन्चा व चार जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक बैग में दो टार्च नायलान की रस्सी व 1360 रुपये जामा तलाशी भी मिलें हैं। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन सभी को जेल भेजा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें