शासन से मिली तीन नई एंबुलेंस, सदर विधायक ने की रवाना
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। ग्रामीण अंचलों से मरीज को सरकारी अस्पतालों तक पहुंचने में किसी भी तरह की कोई समस्या उत्पन्न ना हो, इसके लिए सरकार द्वारा एंबुलेंस सेवा संचालित की जा रही है। इसी कार्य में शासन द्वारा तीन नई 102 एंबुलेंस जिला खीरी को दी गई है। जिन्हें हरी झंडी दिखाकर सदर विधायक योगेश वर्मा ने रवाना किया। इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता भी मौजूद रहे।
सदर विधायक ने इस दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार और अधिक बेहतर करने पर कार्य कर रही है। ऐसे में पहले से ही शासन मरीज के आसान आवागमन के लिए एंबुलेंस सेवा प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में जिला खीरी को अर्बन क्षेत्र के लिए 102 की तीन एंबुलेंस शासन ने भेंट की है। जिससे और अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि जिले में पहले 43 एंबुलेंस थीं। तीन नई एंबुलेंस बेड़े में शामिल हो जाने से अब इनकी संख्या 46 हो गई है। जिससे और अधिक लोगों तक यह सेवा अब पहुंच सकेगी। इस दौरान एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ प्रमोद वर्मा, रिटायर्ड डिप्टी सीएमओ डॉ आरके सिंह सहित अन्य विभाग अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें