राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए रमन ने किया क्वालीफाई

राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए रमन ने किया क्वालीफाई

देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर-खीरी। एनसीएससी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ग्रेटर नोएडा के पी आई सी सी इंस्टिट्यूट नोएडा में दिनांक 16 17 एवं 18 दिसंबर को आयोजित किया गया था। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से बाल वैज्ञानिकों को उनके प्रोजेक्ट के साथ बुलाया गया था जहां देश व प्रदेश के वैज्ञानिक इन प्रोजेक्ट का विश्लेषण और अध्ययन कर समाज के लिए उपयोगी और सरल प्रोजेक्ट को चुनते हैं।

इसी क्रम मे *पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई के रमन बाजपेई कक्षा 6 के प्रोजेक्ट को सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट चुना गया। इनके प्रोजेक्ट को अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चेन्नई भेजा जाएगा। उनका यह प्रोजेक्ट जिला स्तर पर और ब्लॉक स्तर कस्बा स्तर पर स्वास्थ्य केदो की रखरखाव और उनके हाइजीन से संबंधित उन्होंने इस हेतु एक ए आई आधारित रोबोट बनाया था।जिसके माध्यम से कोई भी उस रोबोट से बात भी कर सकता है और अपनी समस्या का समाधान भी प्राप्त कर सकता है। रमन के प्रोजेक्ट को बनाने में समय भी बहुत लगा और इन्होंने विभिन्न अस्पतालों में विभिन्न स्वास्थ्य केदो में जाकर इसका प्रदर्शन भी किया था इस आधार पर इनके प्रोजेक्ट का चयन किया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान के कुशल निर्देशन में रमन बाजपेई का निरंतर सफलता की ओर अग्रसर होना विद्यालय परिवार के लिए गर्व और हर्ष की बात है। प्रधानाचार्य ने भैया को आशीर्वाद दिया है और उनके उज्जवल और सफल भविष्य की कामना की है।

टिप्पणियाँ