एक किलो छह सौ ग्राम अवैध गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। फरधान थाना पुलिस द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेजा गया।
एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ के निर्माण और बिक्री को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत फरधान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक युवक अमर सिंह पुत्र खुशीराम भार्गव निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना फरधान को थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर पुलिया के पास महाविद्यालय के सामने बृहद ग्राम देवकली से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4 हजार रुपए है। पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें