समाजसेवी शिवम राठौर को पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद शाहा ने किया सम्मानित

समाजसेवी शिवम राठौर को पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद शाहा ने किया सम्मानित

आशीष पांडे/देवनन्दन श्रीवास्तव 
पसगवां खीरी। नगर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे  पत्रकार व समाजसेवी साथी शिवम राठौर को पुलिस अधीक्षक खीरी ने प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उनके साथ साथ उनके पिताजी को भी सम्मानित किया। पेशे से पत्रकार शिवम राठौर काफी मेहनत और लगन के साथ पत्रकारिता के साथ-साथ समाजसेवा कर गरीब मजलूम लोगों की सहायता करते रहते हैं। चाहे रात हो चाहे दिन बरसात हो या ठंड शिवम राठौर समाज सेवा करने से कभी पीछे नहीं हटते। बीते लगभग सात आठ सालों में शिवम राठौर ने समाज सेवा को ही अपना परमकर्तव्य बना लिया है। मोहम्मदी के आसपास क्षेत्र में दुर्घटनाओं में घायल होने वालों को तत्काल मां जानकी एंबुलेंस से उनको अस्पताल पहुंचा कर उनका उचित इलाज करा कर समाज सेवा करते हुए अपना फर्ज निभा रहे हैं, साथ ही साथ  गरीबों यतीमों मजलूमों  के लिए  शिवम राठौर ने मां जानकी के नाम से रसोई का संचालन कर रहे हैं जिस पर मात्र ₹10 में गरीब मजदूर यतीम मजलूमों  को भरपेट भोजन खिलाकर सबसे बड़ा इंसानियत का कार्य कर रहे हैं। उनके इस समाज सेवा से उनको क्षेत्र में एक अलग पहचान मिली है।  जनपद लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा  ने उनके समाज सेवा के प्रति लगन और मेहनत को देखते हुए उन्हें प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पत्रकार शिवम राठौर को सम्मानित होने के उपरांत उनके चाहने वालों ने काफी संख्या में उनको मुबारकबाद व शुभकामनाएं प्रेषित की व साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  शिवम राठौर सिर्फ मोहम्मदी ही नहीं, बल्कि लखीमपुर जनपद के आसपास के क्षेत्रों में भी उन्होंने अपनी समाज सेवा के प्रति एक मजबूत पहचान बनाई है।  एक मध्यम वर्गीय  परिवार के होने के नाते उनके अंदर समाज सेवा का जज्बा है जो काबिले तारीफ और देखने लायक है। कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में तमाम गरीब परिवारों को मैदान के रसोई के तहत उनकी पूरी टीम ने सैकड़ो परिवारों को लॉकडाउन के समय भोजन की व्यवस्था करके गरीब व्यक्ति व मजदूरों की सहायता कर काफी दुआएं लीं थी। बरबर प्रेस क्लब के अध्यक्ष विमल शुक्ला व पदाधिकारी आशीष पांडेय मुल्लापुर, डॉ ओमकार सक्सेना जेबीगंज समेत सभी पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर सम्मानित किये जाने पर बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं  दीं।

टिप्पणियाँ