थाना फूलबेहड़ व शारदानगर में डीएम-एसपी ने की समाधान दिवस के अध्यक्षता
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। आम जनमानस की अपराध को लेकर आने वाली शिकायतों और समस्याओं के निवारण के लिए हर माह के द्वितीय शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा शनिवार को थाना फूलबेहड़ व थाना शारदानगर पहुंचे। जहां उन्होंने आने वाली शिकायतों को देखा और फरियादियों से बात की। साथ ही उसका उचित समाधान मौके पर ही किया।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जन शिकायतों की सुनवाई कर निष्पक्ष जांच कर समय से सभी शिकायतों का निस्तारण सुरक्षित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को दिए। साथ ही क्षेत्राधिकार को सर्किल में आने वाले सभी थानों पर आने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें