सफल वैवाहिक जीवन का मूलमंत्र एक दूजे के लिए" विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न...
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। चिरपरिचित संस्था जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा अपने सदस्यों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका विषय रहा सफल वैवाहिक जीवन कैसे बनाये रखें। छोटी छोटी सावधानियां बरतने से हम अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय, संतुलित और संतुष्ट बना सकते हैं। इसके लिये आवश्यक है हम अपने जीवनसाथी को समय दें, उसकी भावनाओं को समझें, अपनी खीझ उस पर न उतारें और किसी कार्य में उसकी अहमियत को समझें। छोटी छोटी कहानियों और दैनिक जीवन में होने वाली घटनाओं के माध्यम से जेसीआई की प्रोविजनल ट्रेनर पीलीभीत से पधारी आर्किटेक्ट एचजीएफ रीना अग्रवाल ने बहुत ही सधे अंदाज में उक्त बातों का जिक्र करते हुए अपनी बात रखी। कुछ क्रियाकलापों के माध्यम से भी प्रशिक्षक महोदया ने सफल वैवाहिक जीवन के मूल्यों को समझाया। संस्था सदस्यों ने बढ़-चढ़कर इसमें सहभागिता की।
संस्थाध्यक्ष कुमार उत्कर्ष के नेतृत्व एवं शुभम व समीक्षा टण्डन के कुशल निर्देशन में उक्त कार्यक्रम आयोजित हुआ। संस्था के मीडिया प्रभारी आर्येन्द्र पाल सिंह ने बताया कि जेसीआई एकमात्र ऐसा संगठन है जो समाजसेवी मुहिम के साथ अपने सदस्यों के बहुआयामी व्यक्तित्व विकास एवं जीवन शैली पर भी पूरा ध्यान देता है। विविध प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से जेसीआई संगठन अपने सदस्यों व समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों, बालक-बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु सतत् प्रयत्नशील है। ज्ञातव्य है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही परीक्षाओं से सम्बन्धित एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई थी।
"एक दूजे के लिए" आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में संस्था से एक नवीन सदस्य के रूप में शहर के व्यवसायी देवर्षि नागर ने सदस्यता ग्रहण की। प्रशिक्षण में अपनी सक्रिय सहभागिता हेतु अर्जित-उपमा अग्रवाल, अमित-रचना अग्रवाल व विकास -शालिनी टण्डन को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में सचिव ऋतिक साहू, कनिष्क बरनवाल, सचिन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, दिलीप बनावल, कुशाग्र अग्रवाल, विश्वास सेठ, शौर्य सक्सेना, सौरभ गुप्ता, अनिमेष गुप्ता, राहुल माथुर, कार्तिकेय गुप्ता, रजत शेखर, राम जी पुरी, सय्यद असलम,अलोक शुक्ला, देव ऋषि नागर, रचना अग्रवाल, पूजा पुरी, मुक्ति आग्रवाल, मीता गर्ग, लेखनी सेठ, दर्शिका गुप्ता,आरती सिंह, नीरजा गुप्ता, शालिनी टंडन, दिव्या गुप्ता, संगीता माथुर, शोभना गुप्ता, नूपुर सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष राम मोहन गुप्ता, विशाल सेठ,आर्येन्द्र पाल सिंह, अर्जित अग्रवाल, विकास टण्डन, सौरभ वर्मा, अमर सिंह, कुलदीप गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, योगेश जोशी, तुषार गर्ग, जेजे लव पुरी, दर्श अग्रवाल, अथर्व अग्रवाल, अद्विक माथुर, श्रेया अग्रवाल, शिवन्या अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें