पार्थ मोहन ने कनिष्ठ वर्ग निबंध लेखन प्रतियोगिता में जीता द्वितीय पुरस्कार

पार्थ मोहन ने कनिष्ठ वर्ग निबंध लेखन प्रतियोगिता में जीता द्वितीय पुरस्कार

देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर-खीरी। रेल मंत्रालय द्वारा आयोजित अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा लखीमपुर खीरी जिले के छात्रों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमे निबंध लेखन,चित्रकारी तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया।प्रतिभागी छात्रों में कनिष्ठ वर्ग में तिमिक्षी अग्रवाल,तृषा चौरसिया,परनीत कौर,राजवीर साहू,अदिश्री मिश्रा और वरिष्ठ वर्ग की तरफ से अनंत टंडन ,आस्था अवस्थी, खुशी त्रिवेदी, अक्षरा गांधी, वैष्णवी तिवारी और प्रिंस तिवारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय की तरफ से प्रतिभाग किया।
रेलवे की तरफ से प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र और विजेता छात्र को पदक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। यह प्रतियोगिता अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री आशीष गुप्ता जी ने छात्रों को बधाई दी।विद्यालय प्रधानाचार्य श्री बिनोद कुमार तिवारी जी ने बच्चों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

टिप्पणियाँ