पुलिस लाइन ग्राउंड में हुआ अमृत सरोवर तालाब का शुभारंभ
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। पुलिस लाइन ग्राउंड में अमृत सरोवर तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण किया गया है। जिसका शुभारंभ एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने रविवार को किया। इस दौरान अमृत सरोवर पर बने सेल्फी पॉइंट का फीता काटकर शुभारंभ उनकी सुपुत्री बेबी आद्या ने किया।
इस दौरान अपने संबोधन में एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि पुलिस लाइन में स्थित अमृत सरोवर तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के साथ ही वृक्षारोपण और पार्क के चारों तरफ सोलर लाइट और टहलने की व्यवस्था की गई है। पुलिसकर्मी एवं उनके परिजनों को यह पार्क समर्पित है। लोगों में जन जागरूकता के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जिसका उद्घाटन उनकी बेटी आद्या ने पुलिस लाइन में रह रहे पुलिसकर्मियों के बच्चों के साथ मिलकर किया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पुलिस थानों चौकियों और अन्य पुलिस कार्यालयों के अंतर्गत भी सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार का कार्य लगातार किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा निरीक्षण भी किया जाता है।
यह सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार का कार्य उनके अनुरोध पर बलरामपुर फाउंडेशन के द्वारा किया गया है। जिसमें फाउंडेशन का पूर्ण सहयोग भी मिल रहा है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक बलरामपुर चीनी मिल इकाई गुलरिया सहित एएसपी नैपाल सिंह, एएसपी पवन गौतम को सीओ सिटी सुबोध कुमार जायसवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें