अपने बच्चों के साथ टहलती हुई अचानक दिखी बाघिन, फिर वीडियो बना रहे लोगों का क्या हुआ

अपने बच्चों के साथ टहलती हुई अचानक दिखी बाघिन, फिर वीडियो बना रहे लोगों का क्या हुआ

देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। दुधवा नेशनल पार्क में घूम रहे पर्यटकों की उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें एक बाघिन अपने चार शावकों के साथ घूमती हुई दिखाई दी। पर्यटकों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद से पार्क प्रशासन ने शावकों की निगरानी बढ़ा दी है।

दुधवा नेशनल पार्क के किशनपुर वन रेंज में एक बाघिन अपने चार शावकों के साथ जब गुनगुनी धूप का आनंद ले रही थी। इस दौरान वहां घूमने गए पर्यटकों ने उनका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद दुधवा नेशनल पार्क दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ गई है। तमाम पर्यटक बाघिन और उसके शावकों को देखने के लिए पहुंचने लगे हैं। वहीं वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पार्क प्रशासन द्वारा शावकों की निगरानी बढ़ा दी गई है। बाघिन और शावकों को देखकर पर्यटक खासे उत्साहित दिख रहे थे।

टिप्पणियाँ