चैत्र सप्तमी को माता रानी के डोले का हुआ पूजन अर्चन
संग चल रहे भक्तों ने किया प्रसादी जलपान
देवनन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। चैत्र माह की पावन नवरातों की सप्तमी को माता संकटा देवी के डोले का फूलों और जयकारों से स्वागत करते हुए भक्तों द्वारा पूजन-अर्चन, आरती कर स्वागत किया गया साथ ही डोले के साथ चल रहे आरती मंडल के सदस्यों, भक्तों और श्रद्धालुओं को प्रसादी जलपान ग्रहण करा कर माता रानी का प्रसाद वितरित किया गया।
विगत वर्षों एवं नवरातों की भांति इस बार भी मोहल्ला संकटा देवी के श्री सर्वेश्वरनाथ मंदिर गली निवासी समाजसेवी साहित्यकार राम मोहन गुप्त एवं उनकी सहधर्मिणी अर्चना गुप्ता, अनुज मदन मोहन गुप्त कन्हैया एवं नमिता गुप्ता द्वारा पूरे भक्ति भाव एवं श्रद्धा पूर्वक माता रानी संकटा देवी के डोले का ढोल नगाड़े, जयकारों के साथ स्वागत कर पूजा अर्चना की गई और प्रसाद भोग लगाया गया। इस अवसर पर समीपवर्ती श्रद्धालु भक्त, महिला पुरुष, बच्चों द्वारा भी पूजन अर्चन, मां का गुणगान किया गया। माता रानी की आरती के उपरांत समस्त उपस्थित श्रद्धालुओं ने स्नेह पूर्वक प्रसादी जलपान ग्रहण किया।
इस अवसर पर अर्चना गुप्ता, राम मोहन गुप्त, नमिता गुप्ता मदन मोहन गुप्त, दुर्गा प्रसाद पांडेय, अरविंद गुप्ता, कमल मिश्रा, शिवपाल वर्मा, विवेक गुप्ता, सुबोध पांडेय, सनी, मोहन गुप्ता, बाबू अग्रवाल, प्रिंस, देवेश त्रिपाठी, कांति त्रिपाठी, रंजना, वंदना मिश्रा, ममता गुप्ता, माधुरी गुप्ता, रेनू गुप्ता, दिनेश अवस्थी एडवोकेट, पुजारी द्वय बटुक सहित विभिन्न श्रद्धालु उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें