मिसेज यूनिवर्स इंडिया के खिताब से सम्मानित हुई मुक्ति भार्गव

मिसेज यूनिवर्स इंडिया के खिताब से सम्मानित हुई मुक्ति भार्गव 

अलका आशीष 
लखीमपुर खीरी। मिसेज यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल 2024 का खिताब से डिप्टी सीएमओ डॉ डीआर भार्गव की पत्नी मुक्ति भार्गव ने जीत कर परिवार और जनपद का नाम रोशन किया है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। लखीमपुर के एक निजी होटल में शनिवार को मुक्ति भार्गव के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डिप्टी सीएमओ डॉ डीआर भार्गव ने बताया कि मिसेज यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल शो ग्रेटर नोएडा में 13 अप्रैल 2024 को एसके प्रोडक्शन द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश सहित भारत के अन्य प्रदेशों से आई मॉडल्स ने हिस्सा लिया था। इसके प्रोडक्शन का यह 22 वां सीजन था।
 प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री रितु शिवपुरी ने मुक्ति भार्गव को क्राउन पहनाकर सर्टिफिकेट व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुक्ति भार्गव इससे पहले भी कई अवार्ड शो में विनर रह चुकी हैं। जिसमें 2023 में मिसेज क्वीन आफ उत्तर प्रदेश का अवार्ड भी शामिल है। मुक्ति भार्गव मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं। 
उन्होंने बताया कि उनकी इस सफलता में उनके परिवार और उनके पति डॉ डीआर भार्गव का अहम योगदान है। वह संघर्ष के दिनों से ही लगातार सहयोग कर रहे हैं। जिसके फल स्वरुप उन्होंने आज मिसेज यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल अवार्ड को अपने नाम किया है। इस कामयाबी को उन्होंने अपने जनपद और अपने प्रदेशवासियों के नाम किया।

टिप्पणियाँ